ETV Bharat / city

'फिट इंडिया फ्रीडम' अभियान के तहत दौड़ेगा हिमाचल, मजबूत होगा इम्यून सिस्टम

केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से 'फिट इंडिया फ्रीडम' अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के तहत प्रतिदिन लोगों को दो किलोमीटर जाॅगिंग, रनिंग और वाॅकिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि कोविड-19 के दौर में लोग अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ा सके.

Fit India Freedom Campaign start in bilaspur
खेल अकादमी
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 5:15 PM IST

बिलासपुर: केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से 'फिट इंडिया फ्रीडम' अभियान की शुरुआत की गई है. ये अभियान केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू द्वारा शुरू किया गया है. अभियान के तहत प्रतिदिन लोगों को दो किलोमीटर जाॅगिंग, रनिंग और वाॅकिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि कोविड-19 के दौर में लोग अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ा सके. वहीं, इस अभियान में खास बात ये है कि संबंधित जिला के उपायुक्त, नेता और अधिकारियों को भी इसमें जोड़ा जाया जाएगा.

कोविड-19 महामारी के हालात और सामाजिक दूरी के नियमों को देखते हुए सरकार ने प्रतिभागियों को इन निश्चित तारीखों के बीच उनकी सुविधा अनुसार कहीं भी, किसी भी समय पर भागने के लिए प्रेरित करने का फैसला लिया है. इस अभियान में प्रतिभागियों के पास कई दिन तक अपनी दौड़ को ब्रेक करने का भी विकल्प होगा और उनके द्वारा तय की गई कुल दूरी ग्लोबल पाॅजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस वाॅच द्वारा देखी जा सकती है.

वीडियो रिपोर्ट.

साई हॉस्टल बिलासपुर के प्रभारी विजय नेगी ने बताया कि इस अभियान में समाज के हर लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही ये अभियान ऑल इंडिया लेवल पर शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत रोज लोगों को दो किलोमीटर जाॅगिंग, रनिंग और वाॅकिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी रहे.

विजय नेगी ने बताया कि वर्तमान में 50 खिलाड़ी साई हॉस्टल में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें से बाॅक्सिंग और कबड्डी के खिलाड़ी शमिल हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इन खिलाड़ियों को ऑनलाइन ही ट्रेनिंग दी जा रही है. हालांकि गाइडलाइन जारी होने पर खिलाड़ियों को वापस सेंटर बुला लिया जाएगा.

बता दें कि पूरे देश में साई खिलाड़ियों की विभिन्न खेलों में अहम भूमिका रहीं है. पूरे देश में अभी तक 1 लाख 41 हजार 189 खिलाड़ी साई संस्थान से प्रशिक्षण ले रहे हैं. और 10 हजार 630 कोच अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, पूरे देश में साई अकादमी 1089 खिलाड़ियों को तैयार कर रही है, जबकि वर्तमान में 50 खिलाड़ी साई हॉस्टल में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में जीप और बाइक के बीच टक्कर, युवक की हालत गंभीर

बिलासपुर: केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से 'फिट इंडिया फ्रीडम' अभियान की शुरुआत की गई है. ये अभियान केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू द्वारा शुरू किया गया है. अभियान के तहत प्रतिदिन लोगों को दो किलोमीटर जाॅगिंग, रनिंग और वाॅकिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि कोविड-19 के दौर में लोग अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ा सके. वहीं, इस अभियान में खास बात ये है कि संबंधित जिला के उपायुक्त, नेता और अधिकारियों को भी इसमें जोड़ा जाया जाएगा.

कोविड-19 महामारी के हालात और सामाजिक दूरी के नियमों को देखते हुए सरकार ने प्रतिभागियों को इन निश्चित तारीखों के बीच उनकी सुविधा अनुसार कहीं भी, किसी भी समय पर भागने के लिए प्रेरित करने का फैसला लिया है. इस अभियान में प्रतिभागियों के पास कई दिन तक अपनी दौड़ को ब्रेक करने का भी विकल्प होगा और उनके द्वारा तय की गई कुल दूरी ग्लोबल पाॅजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस वाॅच द्वारा देखी जा सकती है.

वीडियो रिपोर्ट.

साई हॉस्टल बिलासपुर के प्रभारी विजय नेगी ने बताया कि इस अभियान में समाज के हर लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही ये अभियान ऑल इंडिया लेवल पर शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत रोज लोगों को दो किलोमीटर जाॅगिंग, रनिंग और वाॅकिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी रहे.

विजय नेगी ने बताया कि वर्तमान में 50 खिलाड़ी साई हॉस्टल में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें से बाॅक्सिंग और कबड्डी के खिलाड़ी शमिल हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इन खिलाड़ियों को ऑनलाइन ही ट्रेनिंग दी जा रही है. हालांकि गाइडलाइन जारी होने पर खिलाड़ियों को वापस सेंटर बुला लिया जाएगा.

बता दें कि पूरे देश में साई खिलाड़ियों की विभिन्न खेलों में अहम भूमिका रहीं है. पूरे देश में अभी तक 1 लाख 41 हजार 189 खिलाड़ी साई संस्थान से प्रशिक्षण ले रहे हैं. और 10 हजार 630 कोच अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, पूरे देश में साई अकादमी 1089 खिलाड़ियों को तैयार कर रही है, जबकि वर्तमान में 50 खिलाड़ी साई हॉस्टल में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में जीप और बाइक के बीच टक्कर, युवक की हालत गंभीर

Last Updated : Sep 3, 2020, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.