बिलासपुर: जिला बिलासपुर में शनिवार को सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.2 रिक्टर स्केल पर मापी गई है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए.
जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जिला बिलासपुर ही रहा है. उधर, प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के झटके तो महसूस किए गए हैं लेकिन यह भूकंप ज्यादा देर तक नहीं रहा और न ही इसकी वजह से कोई नुकसान हुआ है. बता दें कि कुछ दिन पहले चंबा जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है कि प्रदेश के किसी भी जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जा सकते हैं. इसको लेकर हिमाचल सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है. आपदा प्रबंधन की तैयारियों के साथ उपायुक्त की अध्यक्षता में टीमों का भी गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर से खास बातचीत, कोरोना से बचने के लिए दिए ये सुझाव
ये भी पढ़ें- हिमाचली छोकरा पर अनुराग ठाकुर का बयान, प्रदेश के युवाओं को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार