बिलासपुरः जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. जिसका शुभारंभ बिटिया फाउंडेशन की अध्यक्षा सीमा सांख्यान ने किया. वहीं, समापन अवसर पर नगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
इस दौरान उन्होंने अपने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, ना की द्वेष भावना से. खेल के मैदान में हर खिलाड़ी एक दूसरे का शत्रु है, लेकिन खेल मैदान के बाहर वह सभी मित्र है.
युवा नशे की तरफ अग्रसर
खिलाड़ियों को खेल के मैदान में अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजकल का युवा नशे की तरफ अग्रसर हो रहा हैं, जो कि सही नही है. युवाओं को नशे से दूर रखने का खेल सही तरीका है.
इस दौरान उन्होंने जिला पेंचक सिलाट संघ को आश्वासन दिया कि उनकी जब भी उन्हें जरूरत होगी. वह हमेशा उनके साथ रहेंगे. इससे पूर्व संघ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप का जोरदार स्वागत किया. संघ के जिला महासचिव बृजलाल चौहान ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
लड़कों में अंडर- 14
प्रातियोगिता में लड़कों में अंडर- 14 आयु वर्ग में 20-25 किलोग्राम में अर्श ने स्वर्ण पदक, मोहित ने रजत पदक, अंडर-14 आयु में 25-30 किलोग्राम में रितेश स्वर्ण व दिवांश ने रजत पदक, 30-35 किलो में अर्चित स्वर्ण , विवेक रजत, वैभव व शिवांश कांस्य पदक, 35-40 किलो में वरुण ने स्वर्ण, प्रांजल ने रजत व दिव्यांश ने कांस्य पदक, 40-45 किलो में विशाल स्वर्ण, आयुष रजत, जैनब ने कांस्य पदक हासिल किया.
50-60 किलो में राजन को जीत
इसके अलावा वरिष्ठ लड़कों के वर्ग 50-60 किलो में राजन स्वर्ण, रितेश ने रजत व शुभम ने कांस्य पदक, 60-65 किलो में कपिल ने स्वर्ण, रोहित ने रजत पदक हासिल किए.
लड़कियों में अंडर-14
लड़कियों में अंडर-14 आयु में 20-25 किलो मे स्वरा ने स्वर्ण व प्रिया ने रजत पदक जीता. 30-35 किलो में दीपांशी स्वर्ण, दृष्टि रजत व साधना ने कांस्य पदक हासिल किया.इस अवसर पर जिला संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः- हादसों से भरा नेशनल हाइवे 5 का सफर, ब्लैक स्पॉट्स पर लगातार पलट रहे वाहन