ETV Bharat / city

बिलासपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र की बैठक आयोजित

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 11:45 AM IST

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र बिलासपुर में 2020-21 की सातवीं जिला स्तरीय बैठक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी तोरुल रवीश की अध्यक्षता में हुई.

District Industries Center meeting organized under Chief Minister Swavalamban Scheme in Bilaspur
District Industries Center meeting organized under Chief Minister Swavalamban Scheme in Bilaspur

बिलासपुरः मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र बिलासपुर में 2020-21 की सातवीं जिला स्तरीय बैठक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी तोरुल रवीश की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में कुल 22 ऋण प्रकरण जिलास्तरीय समीति के समक्ष अनुमोदन के लिए रखे गए. इनमें से समिति ने 21 ऋण प्रकरणों की समीक्षा करने के बाद अनुमोदित कर दिया. इन पर 3.89 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जिसमें 91 लाख 31 हजार रुपये का अनुदान बैकों की ओर से ऋण प्रकरण स्वीकृत करने के बाद दिया जाएगा.

91 लाख 31 हजार रुपये बैंक देंगे ऋण

इन इकाईयों के स्थापित होने पर 59 युवाओं को रोजगार मिलना प्रस्तावित है. अब तक कुल 204 ऋण प्रकरण बैंकों ने स्वीकृत किए गए हैं. इनमें 36.93 करोड़ रुपये का निवेश तथा 8.40 करोड़ की अनुदान राशि दी जाएगी. जिला में अब तक कुल 94 इकाईयां स्थापित हो चुकी हैं, जिनमें 3.59 करोड़ की अनुदान राशि प्रदान की जा चुकी है.

3.59 करोड़ की अनुदान राशि प्रदान

जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक प्रोमिला शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के औद्योगिक कार्यकलाप सर्विस, व्यापार गतिविधियां होटल, मिठाई की दुकान, फ्लैक्स प्रिंटिग, ब्यूटी पार्लर की दुकान, जिम, बैंक्ट हॉल, सर्विस स्टेशन, फोटो स्टूडियो, फर्नीचर शॉप, सभी प्रकार की दुकानें, कम्युनिटी किचन, धर्म कांटा, रिपेयर शॉप, लैबोरेटरी सभी प्रकार की वेस्ट डिस्पोजल सर्विस, फैशन डिजाइन, टूर ट्रैवल एजेंसी, साउंड, रिकॉर्डिग, मार्केटिग कंसलटेंसी है.

इसके अलवा टाइपिंग सेंटर, प्रिंटिग प्रेस, रेस्टोरेंट ढाबा, किराना स्टोर, रेडीमेड गारमेंट, बैल्डिग वर्कस, मोबाइल शॉप, जेसीबी, एक्सरे-क्लीनिक लैब डैंटल क्लीनिक, मैडीकल स्टोर, मनयारी की दुकान, साइबर कैफे, लंबर की दुकान इलैक्ट्रीश्न, कटिग टेलरिग, टैंट हाउस, यूटिलिटी ट्राला, कोल्ड स्टोर ध्वेयर हाऊस, कोचिंग सैंटर, मिनरल वाटर प्लांट, हौजरी का कार्य, पेपर प्लेट, इंटर लॉक टाइल सीमेंट ब्लॉक शामिल हैं.

उद्योग विभाग की वेबसाइट प्राप्त करें

उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी पूरा लाभ उठाने के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं तथा परियोजना प्रबंधक के मोबाइल फोन नंबर 70184-01258, प्रसार अधिकारी सदर के 98179-97274, प्रसार अधिकारी घुमारवीं के 98176-90041, प्रसार अधिकारी झंडूता के 70188-80421 पर संपर्क कर सकते हैं.

बिलासपुरः मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र बिलासपुर में 2020-21 की सातवीं जिला स्तरीय बैठक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी तोरुल रवीश की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में कुल 22 ऋण प्रकरण जिलास्तरीय समीति के समक्ष अनुमोदन के लिए रखे गए. इनमें से समिति ने 21 ऋण प्रकरणों की समीक्षा करने के बाद अनुमोदित कर दिया. इन पर 3.89 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जिसमें 91 लाख 31 हजार रुपये का अनुदान बैकों की ओर से ऋण प्रकरण स्वीकृत करने के बाद दिया जाएगा.

91 लाख 31 हजार रुपये बैंक देंगे ऋण

इन इकाईयों के स्थापित होने पर 59 युवाओं को रोजगार मिलना प्रस्तावित है. अब तक कुल 204 ऋण प्रकरण बैंकों ने स्वीकृत किए गए हैं. इनमें 36.93 करोड़ रुपये का निवेश तथा 8.40 करोड़ की अनुदान राशि दी जाएगी. जिला में अब तक कुल 94 इकाईयां स्थापित हो चुकी हैं, जिनमें 3.59 करोड़ की अनुदान राशि प्रदान की जा चुकी है.

3.59 करोड़ की अनुदान राशि प्रदान

जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक प्रोमिला शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के औद्योगिक कार्यकलाप सर्विस, व्यापार गतिविधियां होटल, मिठाई की दुकान, फ्लैक्स प्रिंटिग, ब्यूटी पार्लर की दुकान, जिम, बैंक्ट हॉल, सर्विस स्टेशन, फोटो स्टूडियो, फर्नीचर शॉप, सभी प्रकार की दुकानें, कम्युनिटी किचन, धर्म कांटा, रिपेयर शॉप, लैबोरेटरी सभी प्रकार की वेस्ट डिस्पोजल सर्विस, फैशन डिजाइन, टूर ट्रैवल एजेंसी, साउंड, रिकॉर्डिग, मार्केटिग कंसलटेंसी है.

इसके अलवा टाइपिंग सेंटर, प्रिंटिग प्रेस, रेस्टोरेंट ढाबा, किराना स्टोर, रेडीमेड गारमेंट, बैल्डिग वर्कस, मोबाइल शॉप, जेसीबी, एक्सरे-क्लीनिक लैब डैंटल क्लीनिक, मैडीकल स्टोर, मनयारी की दुकान, साइबर कैफे, लंबर की दुकान इलैक्ट्रीश्न, कटिग टेलरिग, टैंट हाउस, यूटिलिटी ट्राला, कोल्ड स्टोर ध्वेयर हाऊस, कोचिंग सैंटर, मिनरल वाटर प्लांट, हौजरी का कार्य, पेपर प्लेट, इंटर लॉक टाइल सीमेंट ब्लॉक शामिल हैं.

उद्योग विभाग की वेबसाइट प्राप्त करें

उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी पूरा लाभ उठाने के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं तथा परियोजना प्रबंधक के मोबाइल फोन नंबर 70184-01258, प्रसार अधिकारी सदर के 98179-97274, प्रसार अधिकारी घुमारवीं के 98176-90041, प्रसार अधिकारी झंडूता के 70188-80421 पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.