बिलासपुर: जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्षा अंजना धीमान की अध्यक्षता में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पशु-पालन विभाग के कार्यालय में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए.
कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष अंजना धीमान ने कहा कि देश में वनों की आवश्यकता बहुत अधिक है और वनों को लेकर पर्यावरण विद सूंदर लाल बहुगुणा का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंन कहा कि वनों का कटान करके जितने भी प्रोजेक्ट लग रहे हैं, वो चिंता का विषय है.
अंजना धीमान ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस कमेटी द्वारा वन महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक जिला व उपमंडल स्तर पर ये कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने कहा कि वन संरक्षण के लिये 2004 में कैंपा अधिनियम बनाया गया था, जिसमें केंद्र सरकार के पास करीब 45 हजार करोड़ रुपये पड़े हुए हैं, लेकिन वनों पर अभी तक उक्त राशि खर्च नहीं हो पाई है.
इसी मौके पर पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, पूर्व विधायक बाबू राम गौतम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस पार्टी एकजुटता का संदेश देते हुए ये पौधारोपण कर रही है.
ये भी पढ़ें: 4 महीने बाद शुरू होगी दिल्ली-भुंतर हवाई सेवा, 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान