बिलासपुर: कोरोना महामारी के बीच बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने शनिवार दशहरे के पावन अवसर पर माता श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन किए और व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
मंदिर पहुंचने पर मंदिर न्यास ने डीजीपी संजय कुंडू का स्वागत किया. इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने मंदिर में माथा टेका और माता रानी का आर्शीवाद लिया. संजय कुंडू ने लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं. लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए और हमेशा अच्छाई और सच्चाई का साथ देना चाहिए ताकि शांति बनी रहे.
इस मौके पर मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने डीजीपी संजय कुंडू को माता की फोटो भेंट करके सम्मानित भी किया गया. डीजीपी के साथ जिला पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, मेला पुलिस अधिकारी, डीएसपी संजय शर्मा और सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रेम धीमान, मंदिर न्यास अधीक्षक तुलसीराम, पुजारी सुरेश कुमार नवीन गौतम और सीताराम शर्मा, भरत शर्मा मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को फिर मिलेगा मौका