बिलासपुर: विश्व में महामारी का रूप धारण करने वाली कोरोना वायरस का टेस्ट सैंपल अब बिलासपुर अस्पताल में भी लिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर के पास वीटीएम किट सैंपल भरने के लिए पहुंच गई है. प्रदेश सरकार ने यह किट जिला के अस्पतालों में भेजी है जिसके चलते अब अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवाना है.
विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि तीन टाइप में कोरोना वायरस के सैंपल भरे जाएंगे. टाइप ए में उन संदिग्धों के सैंपल भरे जाएंगे जो 19 देशों से हिमाचल आए हुए है. साथ ही टाइप बी में 19 देशों से आए लोगों के सैंपल लिए जाएंगे, जिनमें कोरोना का लक्षण नहीं पाए गए लेकिन सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.
वहीं, अंतिम टाइप सी में उन लोगों के सैंपल लिए जाएंगे जो विदेशों से आने के बाद धर्मशाला, शिमला और मंडी में भर्ती किए गए होंगे, जिन्हें आइसोलेशन दिया जा रहा हो. इस तीन टाइप के आधार पर कोरोना वायरस के सैंपल बिलासपुर अस्पताल में लिए जाएंगे. अधिकारी का कहना है कि वर्तमान में जिला में किसी भी मरीज का कोरोना सैंपल नहीं लिया गया है, लेकिन किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या फिर लक्षण के आधार पर सैंपलिंग की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: KCC बैंक ने मारा संचालन का शतक, कोरोना के चलते लटका 100वें वर्ष का समारोह