बिलासपुर: कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कांगड़ा के नगरोटा बगवां में आयोजित रैली को फ्लॉप शो करार (congress leader bumber thakur on jp nadda) दिया है. बंबर ठाकुर का कहना है कि पंद्रह किलोमीटर के रोड शो में उम्मीद के मुताबिक भीड़ ही नहीं जुट पाई. शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बंबर ठाकुर ने कहा कि रोड शो व जनसभाएं (JP Nadda road show in kangra) कर सरकार जनता का पैसा पानी की तरह बहा रही है.
आज महंगाई चरम पर है और बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है. दाल और सब्जियों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं. सीमेंट के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी (Cement price hike in Himachal) हुई है. पहली बार 30 रुपए प्रति बैग सीमेंट के दाम बढ़े हैं और पता चला है कि 25 अप्रैल के बाद फिर से सीमेंट के दाम बढ़ने जा रहे हैं. सीमेंट का उत्पादन यहीं होता है और यहां के लोगों को महंगे दामों पर बेचा जा रहा है, जबकि बाहरी राज्यों में यह सस्ता है.
जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय 345 रुपए प्रति बैग सीमेंट बिक रहा था और विधायक रहते हुए इस मसले को सरकार के समक्ष उठाकर सीमेंट के दामों में 20 रुपए की कमी करवाई थी. उस समय 325 रुपए प्रति बैग की दर से सीमेंट बिका और कांग्रेस के शासनकाल में दाम 345 रुपए ही रहे, इन्हें बढ़ने नहीं दिया गया, लेकिन आज सीमेंट महंगे दामों पर बिक रहा है, जिससे जनता को मकान बनाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि नड्डा बताएं कि हिमाचल के लिए कौन सा नया प्रोजेक्ट लाए हैं? एम्स, हाइड्रो कॉलेज तो कांग्रेस की देन हैं.
कांग्रेस के समय वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए इन प्रोजेक्टों पर काम शुरू हुआ था. अपनी कोई उपलब्धि है तो जरूर बताएं. बार बार यहां आकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. अब नड्डा के बेटे बिलासपुर में जल्द ही कोई रोजगार मेला लगा रहे हैं. सरकार के पौने पांच साल बाद ही रोजगार मेला लगाने की याद क्यों आई. इससे पहले क्यों नहीं बिलासपुर के बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए रोजगार मेला लगाया गया. आखिरकार कितने जिलों में कितने रोजगार मेले आयोजित किए.
ये भी पढ़ें: नुक्कड़ सभाएं करके दिल्ली लौट गए जेपी नड्डा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिलासपुर दौरा फ्लॉप: बंबर ठाकुर