बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से कई सवाल (congress leader bumber thakur on jp nadda) किये हैं. उन्होंने कहा कि बिलासपुर को डबल इंजन सरकार की क्या देन है, जेपी नड्डा इस बात का भी खुलासा अपने इस दौरे के दौरान करें. उन्होंने कहा कि इन साढ़े चार सालों में एक भी ऐसा प्रोजेक्ट बिलासपुर को नहीं मिला है, जिससे कि युवाओं को रोजगार मिल सके या आम लोगों की रोजी रोटी का प्रबंध हो सके.
बंबर ठाकुर (Congress leader Bumbar Thakur) ने कहा कि भाजपा के लोग एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं, लेकिन यह दोनों संस्थान वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री रहते मंजूर हुए थे और 26 दिसंबर 2014 को लिए गए कैबिनेट फैसले के दौरान वीरभद्र सिंह ने ही एम्स को बिलासपुर में खोलने का निर्णय दिया था. उन्होंने कहा कि सोलन जिले में जब 9 विश्वविद्यालय खुल सकते हैं और बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में हजारों कारखाने काम कर सकते हैं तो बिलासपुर में क्यों कुछ नहीं हो सकता.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वास्तव में इस सरकार की बिलासपुर को कुछ देने की मंशा ही नहीं है और यही कारण है कि बिलासपुर हमेशा उपेक्षित रहा है. उन्होंने कहा कि फोरलेन, एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में किसी भी बिलासपुर वासी को रोजगार (Bumbar Thakur asked question to JP Nadda) नहीं मिला है. इसके अलावा कृत्रिम झील का सपना सपना ही रह गया है. उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा इस समय शीर्ष नेतृत्व पर हैं और बिलासपुर से उनका संबंध है. इसलिए उन्हें यह बताना चाहिए कि डबल इंजन की सरकार ने बिलासपुर (Himachal assembly elections) के लिए क्या किया है.
ये भी पढ़ें: इंडियन नेशनल कांग्रेस न तो इंडियन है न नेशनल है और न ही कांग्रेस: जेपी नड्डा