ETV Bharat / city

बिलासपुर: कांग्रेस-भाजपा के खाते में दो-दो निकाय, मंत्री राजेंद्र गर्ग के वार्ड में BJP की हार - बिलासपुर भाजपा न्यूज

बिलासपुर में चार निकायों में से दो पर कांग्रेस और दो पर भाजपा का कब्जा हो गया है. विधायक सुभाष ठाकुर की रणनीति काम आई, जबकि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की गृह नगर परिषद घुमारवीं पर पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी कांग्रेस के परचम लहराने के लिए किए गए प्रयास रंग लाए.

Congress-BJP win two bodies in Bilaspur District
फोटो.
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:12 PM IST

बिलासपुरः जिला के चार निकायों में से दो पर कांग्रेस और दो पर भाजपा का कब्जा हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कर्मभूमि बिलासपुर हॉट सीट पर कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले छठी बार जीतकर आए कमलेंद्र कश्यप के सिर ताज सजने के साथ ही तमाम अटकलों व चर्चाओं पर भी विराम लग गया.

यहां विधायक सुभाष ठाकुर की रणनीति काम आई, जबकि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की गृह नगर परिषद घुमारवीं पर पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी कांग्रेस के परचम लहराने के लिए किए गए प्रयास रंग लाए.

बीजेपी ने जीती हुई बाजी हारी

प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद नैनादेवी में बहुमत होने के बावजूद बीजेपी जीती हुई बाजी हार गई और विधायक रामलाल ठाकुर बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब हुए. 11 वार्डों में विभाजित बिलासपुर नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर कमलेंद्र कश्यप और उपाध्यक्ष पद पर कमल गौतम की ताजपोशी हुई है.

वोटिंग की आई नौबत

दोनों ही मुख्य दलों के समर्थित पार्षदों की तरफ से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के लिए नाम दिए जाने के चलते वोटिंग की नौबत आई, जिसमें भाजपा समर्थित पार्षद कमलेंद्र कश्यप अध्यक्ष व कमल गौतम उपाध्यक्ष पद पर बहुमत के साथ जीत दर्ज की.

गौर रहें कि सदर नड्डा की कर्मभूमि है, इस लिहाज से हॉट सीट को लेकर काफी दिनों से लॉबिंग चल रही थी, जिस पर विधायक सुभाष ठाकुर ने पार्षदों के बीच वरिष्ठता का ध्यान रखते हुए सामंजस्य बिठाया और ताजपोशी में अहम भूमिका निभाई.

गर्ग की सात वार्डों में भाजपा को हार सामना

इसी प्रकार मंत्री राजेंद्र गर्ग की सात वार्डों में विभाजित गृह नगर परिषद घुमारवीं में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. बाबा बालकनाथ की तपोस्थली एवं सात वार्डों में विभाजित नगर पंचायत शाहतलाई में विधायक जेआर कटवाल ने अपना वर्चस्व कायम किया.

जेपी नड्डा को किया सम्मानित

नगर निकाय बिलासपुर के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप व उपाध्यक्ष कमल गौतम अन्य पार्षदों को लेकर विधायक सुभाष ठाकुर व जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान के साथ विजयपुर गए थे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व उनकी पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा ने सभी पार्षदों को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया. नड्डा ने सभी पार्षदों को आश्वस्त किया है कि विकास के लिए योजनाएं बनाकर भेजें. उन्होंने कहा कि फंड की कमी नहीं आने देंगे. फंड की व्यवस्था करने का जिम्मा हमारा है.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने परिवार सहित किया मतदान, कहा भाजपा को चुनावों में मिल रहा प्रचंड बहुमत

बिलासपुरः जिला के चार निकायों में से दो पर कांग्रेस और दो पर भाजपा का कब्जा हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कर्मभूमि बिलासपुर हॉट सीट पर कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले छठी बार जीतकर आए कमलेंद्र कश्यप के सिर ताज सजने के साथ ही तमाम अटकलों व चर्चाओं पर भी विराम लग गया.

यहां विधायक सुभाष ठाकुर की रणनीति काम आई, जबकि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की गृह नगर परिषद घुमारवीं पर पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी कांग्रेस के परचम लहराने के लिए किए गए प्रयास रंग लाए.

बीजेपी ने जीती हुई बाजी हारी

प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद नैनादेवी में बहुमत होने के बावजूद बीजेपी जीती हुई बाजी हार गई और विधायक रामलाल ठाकुर बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब हुए. 11 वार्डों में विभाजित बिलासपुर नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर कमलेंद्र कश्यप और उपाध्यक्ष पद पर कमल गौतम की ताजपोशी हुई है.

वोटिंग की आई नौबत

दोनों ही मुख्य दलों के समर्थित पार्षदों की तरफ से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के लिए नाम दिए जाने के चलते वोटिंग की नौबत आई, जिसमें भाजपा समर्थित पार्षद कमलेंद्र कश्यप अध्यक्ष व कमल गौतम उपाध्यक्ष पद पर बहुमत के साथ जीत दर्ज की.

गौर रहें कि सदर नड्डा की कर्मभूमि है, इस लिहाज से हॉट सीट को लेकर काफी दिनों से लॉबिंग चल रही थी, जिस पर विधायक सुभाष ठाकुर ने पार्षदों के बीच वरिष्ठता का ध्यान रखते हुए सामंजस्य बिठाया और ताजपोशी में अहम भूमिका निभाई.

गर्ग की सात वार्डों में भाजपा को हार सामना

इसी प्रकार मंत्री राजेंद्र गर्ग की सात वार्डों में विभाजित गृह नगर परिषद घुमारवीं में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. बाबा बालकनाथ की तपोस्थली एवं सात वार्डों में विभाजित नगर पंचायत शाहतलाई में विधायक जेआर कटवाल ने अपना वर्चस्व कायम किया.

जेपी नड्डा को किया सम्मानित

नगर निकाय बिलासपुर के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप व उपाध्यक्ष कमल गौतम अन्य पार्षदों को लेकर विधायक सुभाष ठाकुर व जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान के साथ विजयपुर गए थे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व उनकी पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा ने सभी पार्षदों को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया. नड्डा ने सभी पार्षदों को आश्वस्त किया है कि विकास के लिए योजनाएं बनाकर भेजें. उन्होंने कहा कि फंड की कमी नहीं आने देंगे. फंड की व्यवस्था करने का जिम्मा हमारा है.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने परिवार सहित किया मतदान, कहा भाजपा को चुनावों में मिल रहा प्रचंड बहुमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.