ETV Bharat / city

कूड़े के निष्पादन के लिए आधुनिक मशीन खरीदेगा बिलासपुर नप, 15 लाख जारी

नगर परिषद बिलासपुर जिला की डंपिंग साइट पर चार सालों से पड़े कचरे के निष्पादन के लिए नगर परिषद प्रोमिल मशीन खरीदने जा रहा है. ये मशीन पुराने कचरे को तीन भागों में अलग करेगी.

कचरा
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 5:20 PM IST

बिलासपुर: कई दशकों से बिलासपुर की डंपिंग साइट में पड़े कूड़े की खाद बनाने के लिए नगर परिषद एक आधुनिक मशीन खरीदने जा रहा है. जिससे सूखा और गीला कूड़ा अलग किया जाएगा. इसके बाद ये मशीन कूड़े से खाद बनाएगी.

नगर परिषद द्वारा खरीदी जाने वाली आधुनिक मशीन से डंपिंग साइट में सालों से इकट्ठा किए कचरे की छटाई की जाएगी. नगर परिषद बिलासपुर को शहरी विकास विभाग द्वारा लगभग 15 लाख रुपये की मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है.

वीडियो

बता दें कि ये मशीन पुराने कचरे को तीन भागों में अलग करेगी. एक भाग में खाद, दूसरे में पत्थर, मिट्टी, शीशा और तीसरे भाग में सूखा या ठोस कचरा अलग होगा. नगर परिषद ठोस कचरे को यानी आरडीएफ वेस्ट को सीमेंट फैक्ट्री दाड़ला को देगी.

डंपिंग साइट पर सालों से पड़े कूड़े के निष्पादन के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा प्रोमिल मशीन नगर परिषद को उपलब्ध करवाई जा रही है. इस मशीन से डंपिंग साइट पर 4 सालों से पड़े कूड़े के अंबार का निष्पादन तीव्र गति से होगा.

बिलासपुर: कई दशकों से बिलासपुर की डंपिंग साइट में पड़े कूड़े की खाद बनाने के लिए नगर परिषद एक आधुनिक मशीन खरीदने जा रहा है. जिससे सूखा और गीला कूड़ा अलग किया जाएगा. इसके बाद ये मशीन कूड़े से खाद बनाएगी.

नगर परिषद द्वारा खरीदी जाने वाली आधुनिक मशीन से डंपिंग साइट में सालों से इकट्ठा किए कचरे की छटाई की जाएगी. नगर परिषद बिलासपुर को शहरी विकास विभाग द्वारा लगभग 15 लाख रुपये की मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है.

वीडियो

बता दें कि ये मशीन पुराने कचरे को तीन भागों में अलग करेगी. एक भाग में खाद, दूसरे में पत्थर, मिट्टी, शीशा और तीसरे भाग में सूखा या ठोस कचरा अलग होगा. नगर परिषद ठोस कचरे को यानी आरडीएफ वेस्ट को सीमेंट फैक्ट्री दाड़ला को देगी.

डंपिंग साइट पर सालों से पड़े कूड़े के निष्पादन के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा प्रोमिल मशीन नगर परिषद को उपलब्ध करवाई जा रही है. इस मशीन से डंपिंग साइट पर 4 सालों से पड़े कूड़े के अंबार का निष्पादन तीव्र गति से होगा.

Intro:
नगर परिषद कूड़े की बनाएगी खाद
डंपिग साइट में वर्षो से इकठे किए कचरे की होगी छंटाई
3 से 4 वर्षो में खाली हो जाएगी डंपिंग साइट
मार्किट से कम दामो पर बेची जाएगी खाद

बिलासपुर।
कई दशकों से बिलासपुर की डंपिंग साइट में पड़े कूड़े की अब खाद बनाई जाएगी। इस खाद के लिए नगर परिषद एक आधुनिक मशीन खरीदने जा रहा है। जिससे सूखा ओर गीला कूड़ा को अलग किया जाएगा। वही, इसके बाद यह मशीन स्वयं कूड़े से खाद भी बनाएगी। इस मशीन के माध्यम से नगर परिषद के डंपिंग साइट में वर्षों से इकट्ठा किए कचरे की छटाई की जाएगी। नगर परिषद बिलासपुर को शहरी विकास विभाग द्वारा लगभग 15 लाख रुपए की मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है।



Body:बता दे कि यह मशीन पुराने कचरे को तीन भागों में अलग करेगी। एक भाग में खाद, दूसरे में पत्थर, मिट्टी, शीशा और तीसरे भाग में सुखाया या ठोस कचरा अलग हो जाएगा। वहीं नगर परिषद ठोस कचरे को यानी आरडीएफ बेस्ट को अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री दाडला और को बतौर ईंधन उपयोग लाने के लिए देगी। जिसमें ठोस कचरे के बंडल बनाए जा रहे हैं। वहीं डंपिंग साइट पर वर्षों से पड़े कूड़े के निष्पादन के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा प्रोमिल मशीन नगर परिषद को उपलब्ध करवाई जा रही है। इसे डंपिंग साइट पर कई वर्षों से पढ़े हुए कूड़े के अंबार का निष्पादन तीव्र गति से होगा। आने वाले 3 से 4 वर्षों में कूड़े से भरी डंपिंग साइट खाली हो जाएगी।



Conclusion:बाइट...
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी,,, उर्वशी वालिया।
Last Updated : Nov 2, 2019, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.