बिलासपुर: कई दशकों से बिलासपुर की डंपिंग साइट में पड़े कूड़े की खाद बनाने के लिए नगर परिषद एक आधुनिक मशीन खरीदने जा रहा है. जिससे सूखा और गीला कूड़ा अलग किया जाएगा. इसके बाद ये मशीन कूड़े से खाद बनाएगी.
नगर परिषद द्वारा खरीदी जाने वाली आधुनिक मशीन से डंपिंग साइट में सालों से इकट्ठा किए कचरे की छटाई की जाएगी. नगर परिषद बिलासपुर को शहरी विकास विभाग द्वारा लगभग 15 लाख रुपये की मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है.
बता दें कि ये मशीन पुराने कचरे को तीन भागों में अलग करेगी. एक भाग में खाद, दूसरे में पत्थर, मिट्टी, शीशा और तीसरे भाग में सूखा या ठोस कचरा अलग होगा. नगर परिषद ठोस कचरे को यानी आरडीएफ वेस्ट को सीमेंट फैक्ट्री दाड़ला को देगी.
डंपिंग साइट पर सालों से पड़े कूड़े के निष्पादन के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा प्रोमिल मशीन नगर परिषद को उपलब्ध करवाई जा रही है. इस मशीन से डंपिंग साइट पर 4 सालों से पड़े कूड़े के अंबार का निष्पादन तीव्र गति से होगा.