बिलासपुरः पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने मंगलवार को सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नैना देवी मंदिर पहुंची. पावन उपलक्ष्य पर उन्होंने पूजा-अर्चना की. साथ ही मां का शुभ आशीर्वाद भी प्राप्त किया.
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब में महिला उत्पीड़न घरेलू हिंसा के मामलों का अबकी बार रिकॉर्ड टूट गया है. इस वर्ष लगभग 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह बहुत दुःखद बात है कि ज्यादातर पढ़ी लिखी महिलाओं के मामले सामने आए हैं. उन्होंने इंसाफ के लिए महिला आयोग में गुहार लगाई है.
मनीषा गुलाटी ने कहा कि यह मुश्किल समय उनके लिए प्रशासन, सरकार सभी के लिए कठिन था. क्योंकि काफी समय से महिलाओं को इंसाफ नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि सुनवाई ना होने के कारण काफी मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं. हालांकि उन्होंने पुलिस को आगामी कार्रवाई के लिए मामले भेजे हैं.
मनीषा गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर से महिला आयोग लोक अदालतें लगाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा रही तो महिलाओं को जरूर इंसाफ मिलेगा और वह बड़ी ईमानदारी से अपना कार्य करेगी. इस दौरान मंदिर न्यास की ओर से महिला आयोग की अध्यक्षा मनीषा गुलाटी को माता की फोटो देखकर सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ेंः आदित्य नेगी ने संभाला DC शिमला का कार्यभार, बोले: कोरोना से निपटना रहेगी प्राथमिकता