ETV Bharat / city

बिना नंबर गुजरात से बिलासपुर पहुंची 2 गाड़ियां, पुलिस ने काटे चालान

author img

By

Published : May 8, 2020, 4:21 PM IST

बिलासपुर बस अड्डा चौक पर गुरुवार दोपहर को बिना नंबर की दो गाड़ियां पहुंची. पुलिस ने पूछताछ के लिए जब इन दोनों गाड़ियों को रोका तो पता चला कि उनमें से एक गाड़ी तो बिना नंबर की ही थी, लेकिन दूसरी गाड़ी पर भी नंबर पूरा नहीं लिखा था. पुलिस ने इन दोनों गाड़ियों के चालान काटे.

cars without number
गुजरात से हिमाचल

बिलासपुर: मुख्य बस अड्डा चौक पर गुरुवार दोपहर को बिना नंबर की दो गाड़ियां पहुंची. पुलिस ने पूछताछ के लिए जब इन दोनों गाड़ियों को रोका तो पता चला कि उनमें से एक गाड़ी तो बिना नंबर की ही थी, लेकिन दूसरी गाड़ी पर भी नंबर पूरा नहीं लिखा था.

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब दो बजे बिलासपुर बस अड्डा चौक पर गुजरात नंबर की दो गाड़ियां पहुंची. वहीं, ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक इंचार्ज जगदीश सैनी ने दोनों गाड़ियों को पूछताछ के लिए रोका. उन्होंने इस दौरान पाया कि दोनों ही गाड़ियों पर नंबर नहीं है.

एक गाड़ी पर तो नंबर लिखा ही नहीं था, वहीं दूसरी गाड़ी पर भी अधूरा नंबर था. पुलिस ने जब उन लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अभी यह नई गाड़ी है, इस वजह अभी उन्हें नंबर नहीं मिला है.

जब ट्रैफिक इंचार्ज जगदीश सैनी को उन लोगों की बातों पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना सदर थाना प्रभारी प्रोबेशनर डीएसपी अजय ठाकुर को दी.

डीएसपी अजय ठाकुर ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने उन लोगों से पूछा कि कहां जा रहे हैं तो उन्होंने बताया कि वे गुजरात से कुल्लू कैंसर की दवाई लेने जा रहे हैं.

पुलिस ने उनके पास चेक किए तो उन सबके पास बने थे. वहीं, यह कर्फ्यू पास 14 मई तक वैध हैं. उन्होंने बताया कि गाड़ियों के नंबर को लेकर एमवीआई एक्ट के तहत चालान काट कर उन्हें आगे जाने दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग में बैंक और बीमाकर्मी आए आगे, पुलिसकर्मियों को भेंट किए सेनिटाइजर और मास्क

बिलासपुर: मुख्य बस अड्डा चौक पर गुरुवार दोपहर को बिना नंबर की दो गाड़ियां पहुंची. पुलिस ने पूछताछ के लिए जब इन दोनों गाड़ियों को रोका तो पता चला कि उनमें से एक गाड़ी तो बिना नंबर की ही थी, लेकिन दूसरी गाड़ी पर भी नंबर पूरा नहीं लिखा था.

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब दो बजे बिलासपुर बस अड्डा चौक पर गुजरात नंबर की दो गाड़ियां पहुंची. वहीं, ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक इंचार्ज जगदीश सैनी ने दोनों गाड़ियों को पूछताछ के लिए रोका. उन्होंने इस दौरान पाया कि दोनों ही गाड़ियों पर नंबर नहीं है.

एक गाड़ी पर तो नंबर लिखा ही नहीं था, वहीं दूसरी गाड़ी पर भी अधूरा नंबर था. पुलिस ने जब उन लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अभी यह नई गाड़ी है, इस वजह अभी उन्हें नंबर नहीं मिला है.

जब ट्रैफिक इंचार्ज जगदीश सैनी को उन लोगों की बातों पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना सदर थाना प्रभारी प्रोबेशनर डीएसपी अजय ठाकुर को दी.

डीएसपी अजय ठाकुर ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने उन लोगों से पूछा कि कहां जा रहे हैं तो उन्होंने बताया कि वे गुजरात से कुल्लू कैंसर की दवाई लेने जा रहे हैं.

पुलिस ने उनके पास चेक किए तो उन सबके पास बने थे. वहीं, यह कर्फ्यू पास 14 मई तक वैध हैं. उन्होंने बताया कि गाड़ियों के नंबर को लेकर एमवीआई एक्ट के तहत चालान काट कर उन्हें आगे जाने दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग में बैंक और बीमाकर्मी आए आगे, पुलिसकर्मियों को भेंट किए सेनिटाइजर और मास्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.