बिलासपुर: प्रेमी के घर पर युवती के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार (Boyfriend arrested by Bilaspur police) कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी सुसाइड नोट और परिजनों के आरोप के बाद की है. आज आरोपी को कोर्ट में पेश (Present in Bilaspur court today) किया जाएगा.
प्रेमी के घर पर लगाया था फंदा: पुलिस के अनुसार 20 साल की युवती शुक्रवार 26 अगस्त की शाम चंडीगढ़ से बिलासपुर पहुंची थी. जहां वो सीधे बिलासपुर सिटी थाने पहुंची और एक लड़के का पता पूछने लगी. पुलिस ने लड़के का पता लगाकर बिलासपुर में रह रहे परिवार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद लड़के के पिता थाने पहुंचे और बातचीत के बाद इस लड़की को अपने घर ले गए. जहां रात को लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Girl commits suicide in Bilaspur) ली.
मौके पर मिला सुसाइड नोट- पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें लिखा था कि बिलासपुर के युवक ने उसे शादी का झांसा दिया. पुलिस ने युवती के परिजनों को मामले की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. पुलिस के मुताबिक युवती ने चंडीगढ़ में अपने कमरे में भी एक सुसाइड नोट (chandigarh girl suicide in bilaspur) छोड़ा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव परिजनों को सौंप दिया (love affair suicide Case in Bilaspur) है.
कौन है आरोपी- लड़की का परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है लेकिन वो परिवार सहित चंडीगढ़ में रहती थी. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक राजस्थान में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात था और पिछले कुछ सालों से चंडीगढ़ में रह रहा था. जहां उसकी मुलाकात इस लड़की से हुई थी. आरोपी युवक चंडीगढ़ में लड़की के घर के पास ही रहता था और कॉलेज के छात्रों को ट्यूशन पढ़ाता था. परिजनों के मुताबिक आरोपी ने उनकी बेटी को शादी का झांसा दिया और रिलेशन बनाए. लड़की आरोपी युवक से शादी करना चाहती थी लेकिन उसके घरवाले इसके लिए तैयार ना थे, जिसके बाद पिछले करीब 6 महीने से लड़की परेशान रहने लगी थी.