बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक सरिया फैक्ट्री में शनिवार देर रात जोरदार ब्लास्ट हो (Blast In Sariya Factory Bilaspur) गया. ब्लास्ट काफी भयंकर था जिसके कारण आठ मजदूर झुलस गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे पर चिंता जताई है. जानकारी के अनुसार, ग्वालथाई स्थित सरिया फैक्ट्री में रात करीब 2.50 बजे अचानक भट्ठी में जोरदार धमाका हुआ. भट्ठी में ज्यादा स्टीम बनने के कारण यह ब्लास्ट हुआ. इसकी चपेट में आने से आठ मजदूर झुलस गए.
मजदूरों ने फैक्ट्री पर लगाए लापरवाही के आरोप: छह घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है और दो ऊना अस्पताल में भर्ती (Blast in Bilaspur) है. झुलसे मजदूर दीप कुमार, निवासी गांव बीपर जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाते हुए फैक्ट्री पर आरोप लगाया है कि यह हादसा फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है क्योंकि फैक्ट्री ने इन्हें सेफ्टी किट नहीं दी थी. मामला थाना कोटकहलूर में दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई (sariya factory in bilaspur) है. स्टील कंपनी में गैस रिसाव हादसे का कारण बताया जा रहा (Bilaspur Sariya Factory Blast) है.
ये आठ मजदूर झुलसे: एसएचओ गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में श्री नैना देवी से बलवीर, बुलंदशहर यूपी से नीरज त्यागी, उत्तर प्रदेश के उत्तम साहनी महुआ, नूरपुर कांगड़ा के दौलत राम, नूरपुर कांगड़ा के सुनील दत्त, श्री नैना देवी के सतीश, नालागढ़ के दीप कुमार और आगरा उत्तर प्रदेश से तुषार झुलस गए हैं. सभी का उपचार चल रहा है (Eight Laborers Scorched in Bilaspur).
ये भी पढ़ें: ऊना की गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट सोसायटी निलंबित, हाईकोर्ट ने दिए प्रशासक नियुक्त करने के आदेश