बिलासपुर: करगिल विजय दिवस के मौके पर 26 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर बूथ पर करगिल विजय दिवस मनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही करगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात को हर बूथ पर सुना जाएगा. ये जानकारी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लगातार विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में देश और प्रदेश सरकार द्वारा जो निर्णय लिए गए हैं, वो सराहनीय है. इसलिए आज प्रस्ताव पारित करके पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया गया है.
रणधीर शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 से निपटने के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं और इसी बीच हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. चाहे वो गरीबों को सहायता देना हो या राहत राशि जारी करना हो. साथ ही उन्होंने सांसद सुरेश कश्यप को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का शुक्रिया किया है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि आज बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि 26 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर बूथ पर करगिल विजय दिवस मनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही वृक्षारोपण करके लोगों को जंगलों के बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऊना में सेना के जवान की पत्नी से बाबा ने ठग लिए 9.20 लाख