ETV Bharat / city

बिहार में जीत के बाद शनिवार को बिलासपुर पहुंचेंगे नड्डा, परिवार संग मनाएंगे दिवाली - बिलासपुर बीजेपी

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिवाली पर्व पर अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. नड्डा शनिवार को हेलिकॉप्टर के माध्यम से लुहणू मैदान पहुंचेगे. यहां से वह सीधे अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार नड्डा 15 नवंबर को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

BJP national president JP Nadda
BJP national president JP Nadda
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 5:09 PM IST

बिलासपुरः बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिवाली पर्व पर अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. नड्डा शनिवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से लुहणू मैदान पहुंचेगे. यहां से वह सीधे अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार नड्डा 15 नवंबर को दिल्ली के लिए वापिस रवाना हो जाएंगे. पहले नड्डा शुक्रवार को हिमाचल आने वाले थे.

गौर रहे कि जेपी नड्डा हर साल दिवाली पर्व पर अपने गृह जिला बिलासपुर आते हैं, हालांकि व्यस्तता होने के चलते भी वह एक दो दिन का समय निकालकर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने जरूर पहुंचते हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को जबरदस्त जीत दिलाने के बाद बिलासपुर में भी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बिहार में कुशल प्रबंधन और रणनीति से एनडीए को फिर से सत्ता में लाने की दिशा में कारगार साबित हुआ है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश व यूपी के उपचुनावों में बीजेपी ने बढ़त हासिल की है.

बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार जीत के लिए न केवल नड्डा की पीठ थपथपाई बल्कि 'नड्डा जी आप आगे बढ़ो...हम आपके साथ हैं' के नारे को भी बुलंद किया. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जेपी नड्डा आगे बढ़ो के नारे लगाकर नड्डा सहित हिमाचल का कद बढ़ गया है.

बिलासपुरः बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिवाली पर्व पर अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. नड्डा शनिवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से लुहणू मैदान पहुंचेगे. यहां से वह सीधे अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार नड्डा 15 नवंबर को दिल्ली के लिए वापिस रवाना हो जाएंगे. पहले नड्डा शुक्रवार को हिमाचल आने वाले थे.

गौर रहे कि जेपी नड्डा हर साल दिवाली पर्व पर अपने गृह जिला बिलासपुर आते हैं, हालांकि व्यस्तता होने के चलते भी वह एक दो दिन का समय निकालकर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने जरूर पहुंचते हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को जबरदस्त जीत दिलाने के बाद बिलासपुर में भी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बिहार में कुशल प्रबंधन और रणनीति से एनडीए को फिर से सत्ता में लाने की दिशा में कारगार साबित हुआ है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश व यूपी के उपचुनावों में बीजेपी ने बढ़त हासिल की है.

बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार जीत के लिए न केवल नड्डा की पीठ थपथपाई बल्कि 'नड्डा जी आप आगे बढ़ो...हम आपके साथ हैं' के नारे को भी बुलंद किया. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जेपी नड्डा आगे बढ़ो के नारे लगाकर नड्डा सहित हिमाचल का कद बढ़ गया है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.