बिलासपुर/नई दिल्ली: रोशनी का पर्व दिवाली देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda ) दिवाली के पावन अवसर पर परिवार के साथ विधि-विधान से पूजा-आराधना की. जेपी नड्डा ने परिवार के साथ दीप जलाकर दिवाली का पावन पर्व मनाया. इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता को इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं भी दी हैं.
जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा कि, 'प्रकाश के पर्व दिवाली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. मेरी कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए.' दिवाली के अवसर पर जेपी नड्डा के साथ उनके पिता नारायण लाल नड्डा भी कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए. इस दौरान जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा, उनके दोनों बेटे और बहु भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार का जनता को दिवाली तोहफा, पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये सस्ता
ये भी पढ़ें: 20 महीने बाद शिमला में फिर खुलेंगे सिनेमा हॉल, शाही थियेटर में इस दिन से दिखाई जाएंगी फिल्में