बिलासपुरः जिले के घुमारवीं क्षेत्र के भदरोग गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की खेप पकड़ी है. जानकारी के अनुतार पुलिस ने अवैध शराब की 14 पेटियां बरामद की हैं. पुलिस ने शराब तस्कर को भी हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस बारे जानकारी देते हुए घुमारवीं पुलिस थाना निरीक्षक राकेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने भदरोग गाव से अवैध अंग्रेजी शराब की 14 पेटियां बरामद की हैं. पुलिस ने शराब तस्कर को हिरासत में ले लिया है. निरीक्षक राकेश राय ने बताया कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस का सहयोग करें.
ये भी पढ़ें- सुजानपुर में युवक की संदिग्ध मौत का किया विरोध, नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग