बिलासपुर: बर्ड फ्लू को लेकर बिलासपुर जिला में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में तमाम सारी तैयारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है. जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया है. साथ ही आइसोलेशन वार्ड मे बर्ड की दवाईयां भी रख ली गई हैं. हालांकि अभी तक जिला में वर्ड फ्लू ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन शुरूआती चरण में ही सारी तैयारियां कर स्वास्थ्य विभाग ने कर ली हैं.
वर्ड फ्लू लक्षण
- पूरी तरह से सांस ना ले पाना.
- खांसी की दिक्कत होना.
- कफ का बनना और जमा होना.
- सिर में दर्द बने रहना.
- उल्टी का एहसास होना.
- बुखार आने के साथ शरीर अकड़ना.
- शरीर में दर्द बना रहना.
- थोड़ा काम करने पर थकान आ जाना.
- पेट में दर्द होना.
बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि कोविड और बर्ड अगर बिलासपुर में प्रभावित हो गया तो, ये जानलेवा भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि अभी शुरूआती चरण में ही सभी डॉक्टर्स को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो उसका संदिग्धता के आधार पर सैंपल भी लिया जाए.
गोबिंद सागर झील में पहुंचते पक्षी
बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में विदेशों से पक्षी पहुंचते हैं. साथ ही बिलासपुर के साथ लगती कोलडैम में भी यही स्थिति है. ऐसे में बिलासपुर स्वास्थ विभाग की ज्यादा चिंताएं बढ़ जाती हैं. बहरहाल इस संदर्भ में जिला उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जिला में अलर्ट जारी किया है और सभी सतर्क रहने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: अगले सप्ताह से मिलेगी कोविड-19 वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय