बिलासपुरः जिले में भराड़ी उपतहसील के चलालडू गांव में बंदरों व सुअरों ने मक्की की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसानों में दुख की लहर है. कभी मौसम का कहर तो कभी आवारा पशुओं की मार से किसान बेहाल हो चुके हैं.
इस बार किसानों को बंपर फसल होने की उम्मीद थी, लेकिन इस उम्मीद पर आवारा पशुओं ने पानी फेर दिया है. जिसके कारण किसनों ने सरकार व प्रसाशन से मदद की गुहार लगाई है. किसानों ने उपतहसील भराड़ी में बंदरों व सुअरों को पकड़ने के लिए व्यवस्था किए जाने की मांग की है ताकि किसानों की मेहनत का उचित नतीजा मिले.
भराड़ी में बलदेव सिंह, कर्म चन्द, प्रीतम सिंह, बली राम, प्रकाश सिंह, टोडर मल, ओम प्रकाश, राजकुमार, केवल सिंह, अमर सिंह, प्रेम, रमेश ,रूप लाल की फसल को आवारा पशुओं ने भारी नुकसान पहुंचाया है. किसानों ने सरकार से राहत की मांग की है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में मछली की पैदावार में होगी बढ़ोतरी, सभी झीलों में डाले जाएंगे पश्चिम बंगाल से मंगाए गए बीज