ETV Bharat / city

बंपर फसल होने की उम्मीद से खुश थे किसान, आवारा पशुओं ने फेरा पानी - सुअरों ने मक्की की फसल को भारी नुकसान

बिलासपुर में भराड़ी उपतहसील के चलालडू गांव में बंदरों व सुअरों ने मक्की की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.

Bilaspur cattels destroy maize crop
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 2:21 PM IST

बिलासपुरः जिले में भराड़ी उपतहसील के चलालडू गांव में बंदरों व सुअरों ने मक्की की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसानों में दुख की लहर है. कभी मौसम का कहर तो कभी आवारा पशुओं की मार से किसान बेहाल हो चुके हैं.


इस बार किसानों को बंपर फसल होने की उम्मीद थी, लेकिन इस उम्मीद पर आवारा पशुओं ने पानी फेर दिया है. जिसके कारण किसनों ने सरकार व प्रसाशन से मदद की गुहार लगाई है. किसानों ने उपतहसील भराड़ी में बंदरों व सुअरों को पकड़ने के लिए व्यवस्था किए जाने की मांग की है ताकि किसानों की मेहनत का उचित नतीजा मिले.


भराड़ी में बलदेव सिंह, कर्म चन्द, प्रीतम सिंह, बली राम, प्रकाश सिंह, टोडर मल, ओम प्रकाश, राजकुमार, केवल सिंह, अमर सिंह, प्रेम, रमेश ,रूप लाल की फसल को आवारा पशुओं ने भारी नुकसान पहुंचाया है. किसानों ने सरकार से राहत की मांग की है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मछली की पैदावार में होगी बढ़ोतरी, सभी झीलों में डाले जाएंगे पश्चिम बंगाल से मंगाए गए बीज

बिलासपुरः जिले में भराड़ी उपतहसील के चलालडू गांव में बंदरों व सुअरों ने मक्की की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसानों में दुख की लहर है. कभी मौसम का कहर तो कभी आवारा पशुओं की मार से किसान बेहाल हो चुके हैं.


इस बार किसानों को बंपर फसल होने की उम्मीद थी, लेकिन इस उम्मीद पर आवारा पशुओं ने पानी फेर दिया है. जिसके कारण किसनों ने सरकार व प्रसाशन से मदद की गुहार लगाई है. किसानों ने उपतहसील भराड़ी में बंदरों व सुअरों को पकड़ने के लिए व्यवस्था किए जाने की मांग की है ताकि किसानों की मेहनत का उचित नतीजा मिले.


भराड़ी में बलदेव सिंह, कर्म चन्द, प्रीतम सिंह, बली राम, प्रकाश सिंह, टोडर मल, ओम प्रकाश, राजकुमार, केवल सिंह, अमर सिंह, प्रेम, रमेश ,रूप लाल की फसल को आवारा पशुओं ने भारी नुकसान पहुंचाया है. किसानों ने सरकार से राहत की मांग की है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मछली की पैदावार में होगी बढ़ोतरी, सभी झीलों में डाले जाएंगे पश्चिम बंगाल से मंगाए गए बीज

Intro:पशुओं ने उजाड़ी फसल किसानों के चेहरों पर निराशा Body:EmgConclusion: पशुओं ने उजाड़ी फसल किसानों के चेहरों पर निराशा

भराड़ी उपतहसील के चलालडू गावँ में बंदरों व सुअरों ने मक्की की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है ,जिससे किसानों में दुख की लहर है।कभी मौसम का कहर तो कभी आवारा पशुओं की मार से किसान बेहाल हो चुके है ,जहाँ किसानों को बंपर फसल होने की उम्मीद थी, उस उम्मीद पर आवारा पशुओं ने पानी फेर दिया जिसके कारण किसनो ने सरकार व प्रसाशन से गुहार की लगाई है कि उपतहसील भराड़ी में बंदरों व सुअरों को पकड़ने के लिए व्यवस्था की जाए ताकि किसानों की मेहनत पर पानी ना फिरे। किसानों में जिनकी फसल को नुकसान पहुंचा है उनमें बलदेव सिंह, कर्म चन्द, प्रीतम सिंह, बली राम, प्रकाश सिंह, टोडर मल,ओम प्रकाश, राजकुमार, केवल सिंह ,अमर सिंह, प्रेम, रमेश ,रूप लाल आदि समलित है जिनकी फसल को आवारा पशुओं ने भारी नुकसान पहुंचाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.