ETV Bharat / city

बरमाणा पुलिस ने नाके के दौरान ट्रक से 534 पेटी अवैध शराब की बरामद - आबकारी एवं कराधान अधिनियम

नशे के काले कारोबार पर बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) लगातार शिंकजा कसने में जुटी है. नशे के खिलाफ छेड़े गए इस अभियान में जिला पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल बरमाणा पुलिस (Barmana Police) ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाके के दौरान शराब की बड़ी खेप ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

Alcohol recovered from truck
बरमाणा पुलिस
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 6:20 PM IST

बिलासपुर: बरमाणा पुलिस ने अवैध रूप से शराब (Alcohol) की बहुत बड़ी खेप ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा (Thana Barmana) पुलिस ने ए.एस.आई. लक्ष्मण दास (ASI Laxman Das) की अगुवाई में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग (Chandigarh Manali National Highway) पर नाका लगा रखा था. इस दौरान पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों को रोककर उनका निरीक्षण किया जा रहा था.

नाके के दौरान घागस की तरफ से बरमाणा की ओर आ रहे एक ट्रक के चालक को पुलिस ने रूकने का इशारा किया और उससे कागजात दिखाने को कहा. जिस पर ट्रक चालक घबरा गया और यह कहने लगा कि वह टाइलें लेकर जा रहा है. इस पर पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक को शराब से भरा हुआ पाया.

शराब की इन पेटियों (wine boxes) के ऊपर वी.आर.सी. फूड्ज लिखा गया था और बोतलों पर फॉर सेल इन हिमाचल (for sale in himachal) लिखा गया था. पुलिस द्वारा की गई गिनती में ट्रक में से 534 पेटी देसी संतरा शराब बरामद हुई है. पुलिस ने जब संबंधित शराब का परमिट दिखाने को कहा तो चालक कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका.

एसपी बिलासपुर एसआर राणा (SP SR Rana) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शराब को सोलन से इस ट्रक में लोड किया गया था और जिस ट्रक से इस शराब को इसमें लोड किया गया था उसकी नंबर प्लेट ढकी हुई थी. उन्होंने बताया कि शराब की इस खेप को मंडी जिले में डिस्ट्रीब्यूट किया जाना था और इस ट्रक में चालक के अलावा दो अन्य लोग भी सवार थे. उन्होंने बताया कि यह ट्रक गत 16 नवम्बर को घागस से सोलन के लिए गया था. ट्रक में आर.सी. सहित अन्य दस्तावेज भी नहीं थे. उन्होंने बताया कि अभी तक की गई जांच में यह सामने आया है कि ट्रक चालक व इसमें सवार अन्य दो लोगों को इस खेप को पहुंचाने के लिए हायर किया गया था जबकि इसका सरगना (gangster) कोई और है.

एसपी एसआर राणा (SP SR Rana) ने बताया कि ट्रक की रजिस्ट्रेशन को लेकर भी संशय बना हुआ है. उन्होंने बताया कि थाना बरमाणा में ट्रक चालक संजीव कुमार (43), अमरजीत (35) व शक्ति कुमार (28)को अवैध रूप से शराब ले जाने के आरोप में आबकारी एवं कराधान अधिनियम (Excise and Taxation Act) के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : श्री नैना देवी मंदिर का एसडीएम ने किया निरीक्षण, कोविड नियमों का पालन करने की दी हिदायत

बिलासपुर: बरमाणा पुलिस ने अवैध रूप से शराब (Alcohol) की बहुत बड़ी खेप ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा (Thana Barmana) पुलिस ने ए.एस.आई. लक्ष्मण दास (ASI Laxman Das) की अगुवाई में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग (Chandigarh Manali National Highway) पर नाका लगा रखा था. इस दौरान पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों को रोककर उनका निरीक्षण किया जा रहा था.

नाके के दौरान घागस की तरफ से बरमाणा की ओर आ रहे एक ट्रक के चालक को पुलिस ने रूकने का इशारा किया और उससे कागजात दिखाने को कहा. जिस पर ट्रक चालक घबरा गया और यह कहने लगा कि वह टाइलें लेकर जा रहा है. इस पर पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक को शराब से भरा हुआ पाया.

शराब की इन पेटियों (wine boxes) के ऊपर वी.आर.सी. फूड्ज लिखा गया था और बोतलों पर फॉर सेल इन हिमाचल (for sale in himachal) लिखा गया था. पुलिस द्वारा की गई गिनती में ट्रक में से 534 पेटी देसी संतरा शराब बरामद हुई है. पुलिस ने जब संबंधित शराब का परमिट दिखाने को कहा तो चालक कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका.

एसपी बिलासपुर एसआर राणा (SP SR Rana) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शराब को सोलन से इस ट्रक में लोड किया गया था और जिस ट्रक से इस शराब को इसमें लोड किया गया था उसकी नंबर प्लेट ढकी हुई थी. उन्होंने बताया कि शराब की इस खेप को मंडी जिले में डिस्ट्रीब्यूट किया जाना था और इस ट्रक में चालक के अलावा दो अन्य लोग भी सवार थे. उन्होंने बताया कि यह ट्रक गत 16 नवम्बर को घागस से सोलन के लिए गया था. ट्रक में आर.सी. सहित अन्य दस्तावेज भी नहीं थे. उन्होंने बताया कि अभी तक की गई जांच में यह सामने आया है कि ट्रक चालक व इसमें सवार अन्य दो लोगों को इस खेप को पहुंचाने के लिए हायर किया गया था जबकि इसका सरगना (gangster) कोई और है.

एसपी एसआर राणा (SP SR Rana) ने बताया कि ट्रक की रजिस्ट्रेशन को लेकर भी संशय बना हुआ है. उन्होंने बताया कि थाना बरमाणा में ट्रक चालक संजीव कुमार (43), अमरजीत (35) व शक्ति कुमार (28)को अवैध रूप से शराब ले जाने के आरोप में आबकारी एवं कराधान अधिनियम (Excise and Taxation Act) के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : श्री नैना देवी मंदिर का एसडीएम ने किया निरीक्षण, कोविड नियमों का पालन करने की दी हिदायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.