बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश इंटक के राज्य अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को माता नैना देवी के दर्शन किए. इस मौके पर नैना देवी मंदिर न्यास के अधिकारी ने बाबा हरदीप सिंह को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया. इस दौरान बाबा हरदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की वर्तमान सरकार पर करारा हमला बोला.
बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है. पूर्व सरकार के समय शुरु किए गए काम आज तक पूरे नहीं हुए. उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक साजिश के तहत प्रदेश सरकार नालगढ़ के विकास कार्य को आगे नहीं बढ़ा रही है.
बाबा हरदीप ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने नालागढ़ के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की थी, लेकिन आज वे योजनाएं ठंडे बस्ते में चली गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हिमाचल प्रदेश सरकार इस औद्योगिक क्षेत्र के बारे में कोई भी ध्यान नहीं दे रही है. वहीं,
ये भी पढ़ें- ITBP जवानों के जज्बे को सलाम, माइनस 20 डिग्री तापमान में फहराया तिरंगा