बिलासपुरः जिला बिलासपुर में आयुर्वेदिक विभाग कोविड-19 के कोरोना वॉरियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए जोगेंद्रनगर फार्मेसी में तैयार मधुयाष्टियादि कषाय काढ़ा को वितरित कर रहा है.
आयुर्वेदिक विभाग का कहना है कि इस काढ़े न केवल फ्रंट लाइन में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स डाक्टर्स, पुलिस कर्मचारियों, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों की प्रतिरोधक क्षमता बढे़गी बल्कि इससे लोग स्वस्थ्य भी रहेंगे.
इसके सेवन से जुकाम, खांसी, वदन दर्द व फेफड़ों की बिमारियों से भी राहत पहुंचाता है. इस काढ़े से कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने में भी मदद मिलेगी. विभाग द्वारा अब तक यहां तीन हजार पैकेट वितरित कर दिए हैं.
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. जमीर खान चंदेल का कहना है कि इस काढे को विभाग की जोगेंद्र नगर स्थित फार्मेसी में तैयार किया गया है. जिसमें सौंफ, गुलाब का फूल, बैर, ओजिभा, मुनक्का, दालचीनी सहित अन्य जड़ी बूटिया का प्रयोग किया है. इस पैकेट का प्रयोग एक व्यक्ति को सात दिन के समय में करना है.
विभाग द्वारा यह पैकेट उन्हीं कर्मचारियों और अधिकारियों को निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है जो कोविड-19 के तहत पहली पंक्ति में काम कर रहे हैं. जिनमें डाक्टर्स, पुलिस कर्मचारियों, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारी शामिल हैं, उन्हें विभाग द्धारा यह निशुल्क दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस ने किया लॉकडाउन-4 का स्वागत, प्रदेश में बसें शुरू करने की उठाई मांग
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में आंशिक छूट पर CM जयराम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने की संभावना कम