बिलासपुरः एसिडिटी से राहत देने वाली दवा एंटासिड के सैंपल फेल हो गए हैं. ड्रग इंस्पेक्टर ने इस दवा की आपूर्ति रुकवा दी है. इस दवा को जिला अस्पताल बिलासपुर की ओर से खरीदा गया था.
इसकी आपूर्ति करीब दो महीने पहले बिलासपुर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के लिए भी की गई थी. ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की ओर से करीब डेढ़ महीने पहले लिए गए एंटासिड दवा के सैंपल कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे.
दवा एंटासिड का सैंपल फेल
वहां से दो दिन पहले आई रिपोर्ट में सैंपल फेल हुए हैं. इस दवा में शामिल अलग-अलग मिश्रित तत्व इसके लिए अपेक्षित मात्रा व गुणवत्ता के हिसाब से फिट नहीं हैं. इससे इस दवा का सेवन करने वाले लोगों को उससे राहत नहीं मिलेगी. ड्रग इंस्पेक्टर ने जिला अस्पताल बिलासपुर के प्रभारी अधिकारियों समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ को भी इस दवा की आपूर्ति आगे नहीं करने के लिए सूचित कर दिया है. दवा निर्माता कंपनी का रिकॉर्ड लेकर उसे इस संबंध में नोटिस दिया जाएगा.
सिरप के सैंपल भी हो चुके फेल
ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि बिलासपुर जिले में जिला अस्पताल की ओर से भी दवाओं की खरीद की जाती है. स्टेट कोटे के अलावा सीएमओ कार्यालय की ओर से भी कुछ दवाओं की खरीद की जाती है. बिलासपुर जिला अस्पताल के अलावा सीएमओ बिलासपुर की ओर से जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों के लिए कुछ समय पहले एंटासिड की आपूर्ति की गई थी. तय नियमों के तहत जिला अस्प्ताल से एंटासिड का सैंपल लिया गया था. हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर ने एंटासिड के स्टॉक व बैच नंबर की जानकारी नहीं दी.
उन्होंने बताया कि जिले में और जगह भी सैंपलिग की गई है. उन सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी बिलासपुर जिले में इसी तरह के सिरप के सैंपल फेल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः कुल्लू में सेनिटाइजर का सैंपल फेल, कंपनी को नोटिस भेज मांगा जबाव