ETV Bharat / city

बिलासपुर में माकपा का 21वां राज्य स्तरीय अधिवेशन शुरू, CPIM नेता ऐनी राजा ने मोदी सरकार को बताया झूठा

माकपा का 21वां राज्य स्तरीय अधिवेशन बिलासपुर में आरंभ हो गया है. दो दिवसीय इस सम्मेलन के पहले दिन सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद बिलासपुर से शहर तक रैली निकाली. सीपीआईएम नेता व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वूमेन की महासचिव एनी राजा भी इस दौरान उस्थित रहीं. इस दौरान (State Level Adhiveshan of CPIM in Bilaspur) उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति और महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

State Level Adhiveshan of CPIM in Bilaspur
बिलासपुर में माकपा का 21वां राज्य स्तरीय अधिवेशन
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 8:17 PM IST

बिलासपुर: सीपीआईएम नेता एनी राजा ने कहा कि (Annie Raja in bilaspur) केंद्र की मोदी सरकार झूठ पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर देश की महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर प्रकाश डाला जाता है तो दूसरी तरफ गुजरात के अंदर बिलकिस बानो गैंगरेप व 14 लोगों की हत्या के मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बल्कि दोषियों को छोड़ा जा रहा है. वह यहां पर माकपा की 21वें राज्य स्तरीय अधिवेशन (State Level Adhiveshan of CPIM in Bilaspur) को संबोधित कर रही थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को करोड़ों रुपये की नौकरियां देने का वादा किया था. कहां गई वह नौकरियां. इस अवसर पर एनी राजा ने (Annie Raja target bjp) मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार नई आर्थिक नीति के तहत देश की सार्वजनिक संपत्तियों को कॉर्पोरेट घरानों को बेच रही है. लेकिन इस सरकार को आम आदमी की कोई चिंता नहीं है.

Annie Raja in bilaspur
फोटो.

उन्होंने कहा कि यह सरकार वर्ष 2014 से अब तक लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करती आ रही है. ऐसे में इस सरकार को अब उखाड़ने का समय आ गया है. एनी राजा ने कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया, आज वह लोग देश प्रेम के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. कम से कम राष्ट्रीय झंडे से न्याय करो. उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय कांफ्रेस आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी के तौर पर हो रही है. जिसमें महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

इससे पहले माकपा द्वारा नगर परिषद मैदान से मेन मार्किट स्थित सभा स्थल तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई. इस अवसर पर माकपा के राज्य सचिव श्याम सिंह चौहान, पूर्व सचिव देशराज, वासुदेव वसु, हिमाचल प्रभारी बंत सिंह बराड, एंटक उपाध्यक्ष लेख राम वर्मा, पूर्व विधायक केके कौशल, कॉमरेड प्रवेश चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: 'नगर निगम मंडी में चोर दरवाजे हुई अधिकारियों की भर्ती, अब काम करने में सक्षम नहीं'

बिलासपुर: सीपीआईएम नेता एनी राजा ने कहा कि (Annie Raja in bilaspur) केंद्र की मोदी सरकार झूठ पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर देश की महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर प्रकाश डाला जाता है तो दूसरी तरफ गुजरात के अंदर बिलकिस बानो गैंगरेप व 14 लोगों की हत्या के मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बल्कि दोषियों को छोड़ा जा रहा है. वह यहां पर माकपा की 21वें राज्य स्तरीय अधिवेशन (State Level Adhiveshan of CPIM in Bilaspur) को संबोधित कर रही थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को करोड़ों रुपये की नौकरियां देने का वादा किया था. कहां गई वह नौकरियां. इस अवसर पर एनी राजा ने (Annie Raja target bjp) मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार नई आर्थिक नीति के तहत देश की सार्वजनिक संपत्तियों को कॉर्पोरेट घरानों को बेच रही है. लेकिन इस सरकार को आम आदमी की कोई चिंता नहीं है.

Annie Raja in bilaspur
फोटो.

उन्होंने कहा कि यह सरकार वर्ष 2014 से अब तक लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करती आ रही है. ऐसे में इस सरकार को अब उखाड़ने का समय आ गया है. एनी राजा ने कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया, आज वह लोग देश प्रेम के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. कम से कम राष्ट्रीय झंडे से न्याय करो. उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय कांफ्रेस आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी के तौर पर हो रही है. जिसमें महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

इससे पहले माकपा द्वारा नगर परिषद मैदान से मेन मार्किट स्थित सभा स्थल तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई. इस अवसर पर माकपा के राज्य सचिव श्याम सिंह चौहान, पूर्व सचिव देशराज, वासुदेव वसु, हिमाचल प्रभारी बंत सिंह बराड, एंटक उपाध्यक्ष लेख राम वर्मा, पूर्व विधायक केके कौशल, कॉमरेड प्रवेश चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: 'नगर निगम मंडी में चोर दरवाजे हुई अधिकारियों की भर्ती, अब काम करने में सक्षम नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.