बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में एक बार फिर से दाखिला प्रक्रिया (Admission in colleges of Himachal) शुरू हो गई है. इस सत्र में लगभग तीन बार विश्व विद्यालय प्रशासन ने दाखिला प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. इसका मुख्य कारण यह माना जा रहा है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अभी तक भी जमा दो के कंपार्टमेंट का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है, जिसके चलते कॉलेज की दाखिला प्रक्रिया को बढ़ाया जा रहा है.
जानकारी देते हुए बिलासपुर कॉलेज की प्रिंसिपल नीना वासुदेवा ने (Principal Nina Vasudeva) बताया कि दाखिला प्रक्रिया को 20 तारीख (Admission process extended in Himachal colleges) तक खोला गया है. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की ओर से जिले के स्वारघाट क्षेत्र में इसी सत्र से कॉलेज शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिसको लेकर शुक्रवार को दो प्रोफेसरों की टीम स्वारघाट क्षेत्र में गई हुई है. वहीं, दूसरी ओर से कॉलेज प्रिंसिपल की अध्यक्षता में गठित हुई विशेष कमेटी कल यानि शनिवार को स्वारघाट क्षेत्र का दौरा करेगी. जिसमें बताया जा रहा है कि स्वारघाट के एक सरकारी स्कूल में कॉलेज की कक्षाओं को शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है.
वहीं, इसकी एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. प्रिंसिपल नीना वासुदेवा ने बताया कि स्वारघाट कॉलेज में इस सत्र से अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र व इकोनॉमिक्स संकाय को शुरू किया जा रहा है. इस एडमिशन प्रक्रिया को (classes will start in swarghat college) शुरू कर दिया गया है. वहीं, प्रिंसिपल ने जिले के विद्यार्थियों से भी आग्रह किया है कि अगर कोई विद्यार्थी बिलासपुर कॉलेज से अपनी माइग्रेशन स्वारघाट करवाना चाहता है तो वह भी करवा सकता है. प्रिंसिपल ने बताया कि पिछले सत्र में बिलासपुर कॉलेज में 3600 के करीब विद्यार्थियों का दाखिला दर्ज किया गया था.
वहीं, इस सत्र 3400 के करीब ही दाखिला हुआ है. इसका मुख्य कारण जमा दो के रिजल्ट में देरी होना भी माना जा रहा है. कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज प्रशासन का अब अधिक फोकस स्वारघाट कॉलेज पर रहेगा. क्योंकि हिमाचल सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार इसी सत्र से यहां पर कक्षाएं शुरू करनी है. जिसको लेकर हर स्तर पर दाखिला प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है.
बिलासपुर कॉलेज की प्रिंसिपल नीना वासुदेवा ने बताया कि अभी फिलहाल सरकारी स्कूल में स्वारघाट कॉलेज की कक्षाएं चलाई जाएंगी. जिसको लेकर एक टीम विशेष रूप से सारी व्यवस्थाएं देखेन के लिए विजिट पर गई है. फाईनल विजिट के लिए शनिवार को खुद बिलासपुर कॉलेज की प्रिंसिपल जाएंगी. जानकारी के अनुसार बिलासपुर कॉलेज की प्रिंसिपल नीना वासुदेवा को ही स्वारघाट कॉलेज का कार्यभार दिया गया है. नीना वासुदेवा ही दोनों कॉलेज की सारी व्यवस्थाओं को संभालेंगी.
ये भी पढ़ें: शिमला में 14 KM रोपवे बनाने की तैयारी, 15 करोड़ के प्रोजेक्ट को केंद्र की हरी झंडी