बिलासपुर: शिमला-धर्मशाला रोड पर एनएच 205 पंजोग के पास दो गाड़ियों में टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो गाड़ी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. बता दें कि बोलेरो गाड़ी शिमला की ओर जा रही थी और इनोवा गाड़ी मनाली की ओर जा रही थी.
जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी के चालक ने किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक किया था जिसके चलते इनोवा चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गई. बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे छोटे से पेड़ से टकराकर रुक गई जिससे कोई बड़ा हादसे नहीं हुआ.