ETV Bharat / city

कूड़े से आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी नगर परिषद बिलासपुर, अंबुजा और एसीसी के साथ हुआ MoU - Municipal corporation Bilaspur

नगर परिषद से कूड़े को अंबुजा व एसीसी सीमेंट कंपनियां खरीदेंगी. प्रतिदिन अंबुजा और एसीसी कंपनी की गाड़ी आकर नगर परिषद की डंपिंग साइट से इन बंडलों को लेकर जा रही है.

ambuja cement company will buy garbage from Municipal corporation Bilaspur
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 12:29 PM IST

बिलासपुर: नगर परिषद की डंपिंग साइट में कई सालों से पड़े कूड़े को अंबुजा व एसीसी सीमेंट कंपनियां खरीदेंगी. कंपनियां नप से सूखा व प्लास्टिक का कूड़ा लेंगी. नगर परिषद ने इसके लिए कंपनी के साथ एमओयू भी साइन कर लिया है.

वहीं, नगर परिषद के कर्मचारियों ने सूखा कचरा व प्लास्टिक को अलग-अलग करना भी शुरू कर दिया है. प्रतिदिन अंबुजा और एसीसी कंपनी की गाड़ी आकर नप की डंपिंग साइट से इन बंडलों को लेकर जा रही है. डंपिंग साइट से कूड़ा उठने के साथ-साथ नगर परिषद को इससे आय भी होगी.

वीडियो.

बता दें कि नगर परिषद की डंपिंग साइट में पड़े कूड़े को लेकर कई सालों से विवाद चला हुआ है. डंपिंग साइट को लेकर पंचायत खैरिया के ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि नप के कूड़े की वजह से गांव में बहुत गंदगी फैली है. लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी हो रही है. विवाद इतना बढ़ गया था कि ग्रामीणों ने 2 दिन डंपिंग साइट पर ताला भी लगा दिया था.

बिलासपुर: नगर परिषद की डंपिंग साइट में कई सालों से पड़े कूड़े को अंबुजा व एसीसी सीमेंट कंपनियां खरीदेंगी. कंपनियां नप से सूखा व प्लास्टिक का कूड़ा लेंगी. नगर परिषद ने इसके लिए कंपनी के साथ एमओयू भी साइन कर लिया है.

वहीं, नगर परिषद के कर्मचारियों ने सूखा कचरा व प्लास्टिक को अलग-अलग करना भी शुरू कर दिया है. प्रतिदिन अंबुजा और एसीसी कंपनी की गाड़ी आकर नप की डंपिंग साइट से इन बंडलों को लेकर जा रही है. डंपिंग साइट से कूड़ा उठने के साथ-साथ नगर परिषद को इससे आय भी होगी.

वीडियो.

बता दें कि नगर परिषद की डंपिंग साइट में पड़े कूड़े को लेकर कई सालों से विवाद चला हुआ है. डंपिंग साइट को लेकर पंचायत खैरिया के ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि नप के कूड़े की वजह से गांव में बहुत गंदगी फैली है. लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी हो रही है. विवाद इतना बढ़ गया था कि ग्रामीणों ने 2 दिन डंपिंग साइट पर ताला भी लगा दिया था.

Intro:अंबुजा और एसीसी कंपनी नप से खरीदेगी कूड़ा
प्लास्टिक के कूड़े के बंडल बनाकर नप भेज रही कूड़ा
कूड़े बेचने से नप की बढ़ सकती है आय

बिलासपुर।
नगर परिषद की डंपिंग साइट में कई सालों से पड़ा कूड़े को अब अंबुजा व एसीसी सीमेंट कंपनी खरीदेगी। कंपनी नप से सूखा व प्लास्टिक का कूड़ा लेगी। जिसके लिए नप ने कंपनी के साथ एमओयू भी साइन कर लिया है। वही, नप के कर्मचारी सूखा व प्लास्टिक अलग अलग करना भी शुरू कर दिया है। प्रतिदिन अंबुजा और एसीसी कंपनी की गाड़ी आकर नप की डंपिंग साइट से इन बंडलों को लेकर जा रही है। नप के इस कार्य से नप की इनकम भी बढ़ोतरी होगी।



Body:बता दें कि नप की डंपिंग साइड मैं पड़े कूड़े को लेकर कई सालों से विवाद चला हुआ है। यहां की डंपिंग साइट को लेकर यहाँ की साथ लगती पंचायत खैरिया के ग्रामीणों ने आपत्ति जाहिर की है। क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया है कि नप के कूड़े की वजह से यहाँ पर गंदगी का आलम है, उनको घर से निकलने में भी भारी परेशानी हो रही है। विवाद इतना बढ़ गया था कि ग्रामीणों ने 2 दिन डंपिंग साइट पर ताला भी लगा दिया था। जिसके चलते जिला प्रशाशन ने आपसी समझौते पर ताला खुलवाया था। वही, अब कूड़े की इस समस्या को लेकर नप डंपिंग साइट को बदलने की भी कार्ययोजना तैयार कर रहा है।



Conclusion:बाइट...
नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष,,, उर्वशी वालिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.