बिलासपुर: नगर परिषद की डंपिंग साइट में कई सालों से पड़े कूड़े को अंबुजा व एसीसी सीमेंट कंपनियां खरीदेंगी. कंपनियां नप से सूखा व प्लास्टिक का कूड़ा लेंगी. नगर परिषद ने इसके लिए कंपनी के साथ एमओयू भी साइन कर लिया है.
वहीं, नगर परिषद के कर्मचारियों ने सूखा कचरा व प्लास्टिक को अलग-अलग करना भी शुरू कर दिया है. प्रतिदिन अंबुजा और एसीसी कंपनी की गाड़ी आकर नप की डंपिंग साइट से इन बंडलों को लेकर जा रही है. डंपिंग साइट से कूड़ा उठने के साथ-साथ नगर परिषद को इससे आय भी होगी.
बता दें कि नगर परिषद की डंपिंग साइट में पड़े कूड़े को लेकर कई सालों से विवाद चला हुआ है. डंपिंग साइट को लेकर पंचायत खैरिया के ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि नप के कूड़े की वजह से गांव में बहुत गंदगी फैली है. लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी हो रही है. विवाद इतना बढ़ गया था कि ग्रामीणों ने 2 दिन डंपिंग साइट पर ताला भी लगा दिया था.