ETV Bharat / city

फेसबुक पर कार बेचने के नाम पर ठगे 90 हजार रुपये, शातिर ने खुद को बताया फौजी

बिलासपुर में फेसबुक पर एक कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 90 हजार रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है. एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि मामला पुलिस के साइबर सैल को सौंप दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी के झांसे में न आएं

Car fraud in Bilaspur
Car fraud in Bilaspur
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:38 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर के थाना बरमाणा के तहत रानीकाटला में एक व्यक्ति से फेसबुक पर कार बेचने के नाम पर 90 हजार रुपये ठग लिए गए हैं. इसे लेकर व्यक्ति ने पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रानीकोटला में मैकेनिक की दुकान करने वाले रमेश कुमार ने फेसबुक पर एक कार की एड देखी थी. इसमें कार बेचने वाले ने एक आधार कार्ड, कार की फोटो और सीआईएसएफ का कार्ड भी डाला था. संबंधित कार को देखकर रमेश कुमार ने कार को खरीदने के लिए सबंधित व्यक्ति से संपर्क किया.

वीडियो.

शातिर ने बताया कि वह फौज में कार्यरत है और आजकल अपने घर मंडी के टांडू में आया है और अपनी कार को 90 हजार रुपये में बेचना चाहता है. इस पर रमेश कुमार उस शातिर के झांसे में आया गया और उसने शातिर द्वारा बताए बैंक अकाउंट में किश्तों में 90 हजार रुपये जमा करवा दिए.

रमेश ने जब 90 हजार रुपये जमा करवा दिए तो शातिर ने उससे 14 हजार रुपये और राशि की डिमांड की जिस पर उसे शक हुआ और जब उसने उसके नंबर पर फोन किया तो वह बंद आया. इस पर रमेश कुमार ने अपने स्त्तर पर जब संबंधित आधार कार्ड वाले व्यक्ति की छानबीन की तो आधार कार्ड वाला व्यक्ति सही पाया गया, लेकिन जिसने पैसा लिया वह कोई और व्यक्ति था.

संबंधित आधार कार्ड वाले व्यक्ति ने बताया कि ऐसी ही घटना का शिकार कुल्लू जिला का एक और व्यक्ति भी हो चुका है. इस पर रमेश कुमार ने एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा को शिकायत पत्र दिया.

वहीं, एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि मामला पुलिस के साइबर सैल को सौंप दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी के झांसे में न आएं और ऑनलाइन लॉटरी व गाडियां के खरीदने के नाम पर किसी प्रकार का लेन-देन न करें. किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस से संपर्क करें.

ये भी पढे़ं- खुद को बताया पेटीएम कर्मचारी...एप डाउनलोड करवाकर खाते से उड़ाए 84 हजार

ये भी पढे़ं- XEN वाहन खरीद मामला: राठौर का सरकार पर हमला, लगाए 'अय्याशी' के आरोप

बिलासपुरः जिला बिलासपुर के थाना बरमाणा के तहत रानीकाटला में एक व्यक्ति से फेसबुक पर कार बेचने के नाम पर 90 हजार रुपये ठग लिए गए हैं. इसे लेकर व्यक्ति ने पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रानीकोटला में मैकेनिक की दुकान करने वाले रमेश कुमार ने फेसबुक पर एक कार की एड देखी थी. इसमें कार बेचने वाले ने एक आधार कार्ड, कार की फोटो और सीआईएसएफ का कार्ड भी डाला था. संबंधित कार को देखकर रमेश कुमार ने कार को खरीदने के लिए सबंधित व्यक्ति से संपर्क किया.

वीडियो.

शातिर ने बताया कि वह फौज में कार्यरत है और आजकल अपने घर मंडी के टांडू में आया है और अपनी कार को 90 हजार रुपये में बेचना चाहता है. इस पर रमेश कुमार उस शातिर के झांसे में आया गया और उसने शातिर द्वारा बताए बैंक अकाउंट में किश्तों में 90 हजार रुपये जमा करवा दिए.

रमेश ने जब 90 हजार रुपये जमा करवा दिए तो शातिर ने उससे 14 हजार रुपये और राशि की डिमांड की जिस पर उसे शक हुआ और जब उसने उसके नंबर पर फोन किया तो वह बंद आया. इस पर रमेश कुमार ने अपने स्त्तर पर जब संबंधित आधार कार्ड वाले व्यक्ति की छानबीन की तो आधार कार्ड वाला व्यक्ति सही पाया गया, लेकिन जिसने पैसा लिया वह कोई और व्यक्ति था.

संबंधित आधार कार्ड वाले व्यक्ति ने बताया कि ऐसी ही घटना का शिकार कुल्लू जिला का एक और व्यक्ति भी हो चुका है. इस पर रमेश कुमार ने एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा को शिकायत पत्र दिया.

वहीं, एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि मामला पुलिस के साइबर सैल को सौंप दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी के झांसे में न आएं और ऑनलाइन लॉटरी व गाडियां के खरीदने के नाम पर किसी प्रकार का लेन-देन न करें. किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस से संपर्क करें.

ये भी पढे़ं- खुद को बताया पेटीएम कर्मचारी...एप डाउनलोड करवाकर खाते से उड़ाए 84 हजार

ये भी पढे़ं- XEN वाहन खरीद मामला: राठौर का सरकार पर हमला, लगाए 'अय्याशी' के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.