बिलासपुर: जिला बिलासपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार देर रात झंडूता के मलारी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई है. कुछ दिन पहले ही घुमारवीं क्षेत्र में भी 84 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई थी. लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े के चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ती जा रही है.
कोरोना से महिला की मौत
जानकारी के अनुसार झंडूता क्षेत्र के तहत मलारी गांव की महिला को कोरोना संक्रमित होने के बाद बेहतर इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में 27 नवंबर को दाखिल करवाया गया था. इलाज के दौरान महिला की मंगलवार देर रात मौत हो गई.
सीएमओ ने की मामले की पुष्टि
कोरोना से महिला की मौत की पुष्टि सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने की है. बता दें कि सदर क्षेत्र, नयना देवी, घुमारवीं, झंडूता क्षेत्र में कई लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पेहड़वीं, रघुनाथपुरा, कंदरौर, बैरी रजादियां, भराड़ी, भपराल, नयनादेवी क्षेत्र, बिलासपुर, स्वारा, कथौरा सहित अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना से मौतें हुई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मंगलवार को कोरोना से 21 लोगों की मौत, 709 आए नए मामले