ETV Bharat / city

बिलासपुर में इवनिंग सेशन में भी हुई यूजी परीक्षा, HC ने दिया है स्टे ऑर्डर - राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर

बिलासपुर में 600 से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाओं में भाग लिया. दोपहर के बाद हाईकोर्ट के आदेशों में कॉलेज परीक्षाओं पर रोक लगाए जाने की सूचना जारी हुई, लेकिन बिलासपुर कॉलेज में इवनिंग के समय भी परीक्षाएं जारी रहीं. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि उन्हें अभी तक हाईकमान से ऐसे कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. इसके चलते परीक्षाएं आगामी आदेशों तक जारी रहेगी.

600 students took annual examination in Bilaspur College
बिलासपुर कॉलेज में परिक्षाएं शुरू
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:14 PM IST

बिलासपुर: कोरोना महामारी के चलते राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में सोमवार को 600 से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाओं में भाग लिया. प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार सोमवार को प्रदेशभर के कॉलेजों में परीक्षाएं शुरू की गई. इसके चलते कोविड-19 की गाइडलाइन को पूरा करते हुए कॉलेजों में परीक्षाएं करवाई गई.

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद कोरोना महामारी के कारण कॉलेज परीक्षाओं पर रोक लगाए जाने की सूचना जारी हुई, लेकिन बिलासपुर कॉलेज में इवनिंग के समय भी परीक्षाएं जारी रही. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि उन्हें अभी तक हाईकमान से ऐसे कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. इसके चलते परीक्षाएं आगामी आदेशों तक जारी रहेंगी.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि बिलासपुर कॉलेज प्रशासन की ओर से सुबह ही सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थी, जिसके चलते कॉलेज में आने वाले सभी छात्रों के शुरुआती दौर में थर्मल स्कैनिंग की गई. इसके बाद छात्रों को हैंड सेनिटाइज करवाकर परिसर में प्रवेश दिया गया. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हर रोज कॉलेज को शाम के समय सेनिटाइज करवाया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयार कर ली है.

इस दौरान बिलासपुर कॉलेज प्राचार्य रामकृष्ण ने बताया कि पहले दिन 600 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. अभी तक हाईकमान की ओर से परीक्षाएं बंद करवाने के कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. सोमवार को इवनिंग के समय परीक्षाएं करवाई गई हैं. वहीं, खबर लिखे जाने तक कॉलेज में परीक्षा चली हुई थी. बता दें कि सोमवार को हुई परीक्षा में बीए, बीकॉम, बीएससी के छठे समेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करवाई गई.

दो माह से बिलासपुर कॉलेज में बने क्वांरटाइन सेंटर में एम्स लेबर को क्वारंटाइन किया गया था, जिसके चलते कॉलेज प्रशासन ने बिलासपुर उपायुक्त को एक पत्र भी लिखा था. इसके बाद कॉलेज से क्वारंटाइन सेंटर बंद कर दिया गया है. जिसके बाद होस्टल को हर रोज सेनिटाइज करवाया जा रहा है.

बिलासपुर: कोरोना महामारी के चलते राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में सोमवार को 600 से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाओं में भाग लिया. प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार सोमवार को प्रदेशभर के कॉलेजों में परीक्षाएं शुरू की गई. इसके चलते कोविड-19 की गाइडलाइन को पूरा करते हुए कॉलेजों में परीक्षाएं करवाई गई.

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद कोरोना महामारी के कारण कॉलेज परीक्षाओं पर रोक लगाए जाने की सूचना जारी हुई, लेकिन बिलासपुर कॉलेज में इवनिंग के समय भी परीक्षाएं जारी रही. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि उन्हें अभी तक हाईकमान से ऐसे कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. इसके चलते परीक्षाएं आगामी आदेशों तक जारी रहेंगी.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि बिलासपुर कॉलेज प्रशासन की ओर से सुबह ही सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थी, जिसके चलते कॉलेज में आने वाले सभी छात्रों के शुरुआती दौर में थर्मल स्कैनिंग की गई. इसके बाद छात्रों को हैंड सेनिटाइज करवाकर परिसर में प्रवेश दिया गया. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हर रोज कॉलेज को शाम के समय सेनिटाइज करवाया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयार कर ली है.

इस दौरान बिलासपुर कॉलेज प्राचार्य रामकृष्ण ने बताया कि पहले दिन 600 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. अभी तक हाईकमान की ओर से परीक्षाएं बंद करवाने के कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. सोमवार को इवनिंग के समय परीक्षाएं करवाई गई हैं. वहीं, खबर लिखे जाने तक कॉलेज में परीक्षा चली हुई थी. बता दें कि सोमवार को हुई परीक्षा में बीए, बीकॉम, बीएससी के छठे समेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करवाई गई.

दो माह से बिलासपुर कॉलेज में बने क्वांरटाइन सेंटर में एम्स लेबर को क्वारंटाइन किया गया था, जिसके चलते कॉलेज प्रशासन ने बिलासपुर उपायुक्त को एक पत्र भी लिखा था. इसके बाद कॉलेज से क्वारंटाइन सेंटर बंद कर दिया गया है. जिसके बाद होस्टल को हर रोज सेनिटाइज करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.