ETV Bharat / city

घुमारवीं में 5 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घुमारवीं के अंतर्गत थाना भराड़ी के भटेड गांव में पांच साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची के सिर पर ईंटों से बनी पट्टिका गिर गई. जिसके चलते बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

girl dies in Ghumarwin
बच्ची की मौत
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 5:02 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत थाना भराड़ी के भटेड गांव में एक पांच साल की मासूम बच्ची के सिर पर ईंटों से बनी पट्टिका गिर गई. हादसे में मासूम की मौके पर ही मासूम की मौत हो गई.

ईंटों से बनी पट्टिका गिरने से पांच साल की बच्ची की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची की पहचान लक्ष्मी, पुत्री रामकुमार, गांव मल्लपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. यह हादसा उस समय पेश आया जब लक्ष्मी बच्चों के साथ अपने किराये के घर के पास खेल रही थी.

बच्ची के पिता करते हैं मजदूरी

बच्चे जिस जगह खेल रहे थे, वहां मनरेगा के तहत पानी का टैंक बना है. इस टैंक के निर्माण पर हुए खर्च का ब्यौरा ईंटों से बनी पट्टिका पर दर्ज किया गया था. अचानक पट्टिका लक्ष्मी के सिर पर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि लक्ष्मी के पिता भटेड़ गांव में ही मजदूरी करते हैं. मासूम बच्ची की इस तरह मौत से सभी स्तब्ध रह गए.

प्रशासन ने पीड़ित परिवार को दी फौरी राहत

थाना प्रभारी सतपाल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि एक मासूम बच्ची के सिर पर ईंटों की पट्टिका गिरने का मामला सामने आया है. जिससे बच्ची की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, एसडीएम घुमारवीं शशिपाल ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत दी गई है.

ये भी पढ़ें: 'सफेद मरुस्थल' बना केलांग, बर्फ के बीच जिप्सी स्नो-राइड के साथ हुई तीरंदाजी

बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत थाना भराड़ी के भटेड गांव में एक पांच साल की मासूम बच्ची के सिर पर ईंटों से बनी पट्टिका गिर गई. हादसे में मासूम की मौके पर ही मासूम की मौत हो गई.

ईंटों से बनी पट्टिका गिरने से पांच साल की बच्ची की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची की पहचान लक्ष्मी, पुत्री रामकुमार, गांव मल्लपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. यह हादसा उस समय पेश आया जब लक्ष्मी बच्चों के साथ अपने किराये के घर के पास खेल रही थी.

बच्ची के पिता करते हैं मजदूरी

बच्चे जिस जगह खेल रहे थे, वहां मनरेगा के तहत पानी का टैंक बना है. इस टैंक के निर्माण पर हुए खर्च का ब्यौरा ईंटों से बनी पट्टिका पर दर्ज किया गया था. अचानक पट्टिका लक्ष्मी के सिर पर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि लक्ष्मी के पिता भटेड़ गांव में ही मजदूरी करते हैं. मासूम बच्ची की इस तरह मौत से सभी स्तब्ध रह गए.

प्रशासन ने पीड़ित परिवार को दी फौरी राहत

थाना प्रभारी सतपाल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि एक मासूम बच्ची के सिर पर ईंटों की पट्टिका गिरने का मामला सामने आया है. जिससे बच्ची की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, एसडीएम घुमारवीं शशिपाल ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत दी गई है.

ये भी पढ़ें: 'सफेद मरुस्थल' बना केलांग, बर्फ के बीच जिप्सी स्नो-राइड के साथ हुई तीरंदाजी

Last Updated : Feb 5, 2021, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.