बिलासपुरः राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर की हर गतिविधि पर अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. काॅलेज प्रशासन द्वारा पूरे कैंपस को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है. 32 कैमरों की निगरानी से पूरे कैंपस में नजर रखी जा रही है.
काॅलेज में अब कोई भी बाहरी व्यक्ति सहित कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो सकती है. अगर कोई भी घटना होती है तो सीसीटीवी कैमरों की नजरों से वह बच नहीं पाएगा. बिलासपुर काॅलेज प्राचार्य रामकृष्ण ने बताया कि काॅलेज परिसर को 32 कैमरों से लैस किया गया है. जिसके चलते लाखों रुपये की राशि लगी है. पूरे कैंपस में क्या हो रहा है और क्या घटना घटी है, इसका सारी जानकारी एक क्लिक पर पता लगाई जा सकती है.
काॅलेज कैंपस में सीसीटीवी कैमरे
काॅलेज प्राचार्य ने बताया कि इसके लिए नए काॅलेज भवन सहित पुराने काॅलेज कैंपस में यह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यह कैमरे काॅलेज परिसर की सारी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. किसी भी तरह से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति काॅलेज में प्रवेश नहीं कर सकता है.
सीसीटीवी कैमरे से हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर
गौरतलब है कि बिलासपुर काॅलेज में कुछ समय पहले बाहरी युवाओं द्वारा यहां पर लड़ाई-झगड़ा भी किया गया था. ऐसे में काॅलेज प्रशासन उन लड़कों का पता अभी तक नहीं लगा पाया है. अब सीसीटीवी कैमरे से हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो उसे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूरी एक्टिविटी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- पहल: शिमला के संजौली कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शुरू किया 'पढ़ो और पढ़ाओ' अभियान
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर: गोविंद सिंह ठाकुर