बिलासपुरः प्रदेश सरकार ने 2020-21 के बजट में जिला के बाबा नाहर सिंह मंदिर को 100 करोड़ की परियोजना में डाला गया है. स्वदेश दर्शन योजना के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाबा नाहर सिंह मंदिर के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा है.
साथ ही नैना देवी जी में मंदिर न्यास के माध्यम से लघु संग्रहालय एवं कला केंद्र की स्थापना की जाएगी. वहीं, इस बजट में पहली बार बिलासपुर के बाबा नाहर सिंह मंदिर के सौंदर्यीकरण को रखा गया है.
जिसका बिलासपुर बाबा नाहर सिंह कमेटी ने प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने सरकार के इस फैसले का भी स्वागत किया है.
गौरतलब है कि बिलासपुर शहर के बाबा नाहर सिंह मंदिर में सालभर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का आवागमन रहता हैं. जिसके चलते सदर हलके के विधायक सुभाष ठाकुर ने जिला प्रशासन के माध्यम से योजना का प्रस्ताव सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया था.
जिससे सरकार ने स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही बजट में डाल दिया है. ऐसे में जल्द ही बाबा नारसिंह मंदिर के स्वरूप को निखारने के लिए प्रक्रिया शुरू होगी.गौरतलब है कि बजट में बाबा नाहर सिंह मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर पहली बार सरकार ने यह फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः शिमला में बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे, रिज पर लगा सैलानियों का तांता