मुंबई: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की शुरूआत हल्के गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 11 अंकों से गिरकर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी पर ओपन हुआ. वैश्विक स्तर पर इस सप्ताह मुद्रास्फीति रीडिंग से पहले एशियाई शेयर आज सुबह नीचे थे. जापान का निक्केई 0.5 फीसदी गिर गया. दक्षिण कोरिया का कोस्पी फ्लैटलाइन के आसपास कारोबार कर रहा था. ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.93 फीसदी गिर गया.
शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली थी. शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति घटी थी. भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था. खराब ग्लोबल संकेतों के कारण लाल निशान पर बंद हुआ. दिन में बाजार निचले स्तर पर थी. बीएसई पर सेंसेक्स 209 अंकों से गिरकर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.42 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ. वहीं, शुक्रवार को बाजार में कोटाक महिन्द्रा, इंडसलैंड बैंक, टीसीएस, नेशले इंडिया टॉप गेनर के लिस्ट में रहे. वहीं, दिवि लैबोट्री, आईटीसी, टाटा स्टील, बीपीसीएल ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
दिसंबर में पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद बाजार में कुछ तेजी आने की संभावना है. यदि यह आयोजन कोई हलचल नहीं दिखाता है तो हम फरवरी की शुरुआत में इसकी उम्मीद कर सकते हैं, जब बजट की घोषणा की जाती है या चुनावी वर्ष में इसका थोड़ा सा हिस्सा आता है.