नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एमपीसी बैठक आज से शुरु हो गई है. बैठक 6 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस बैठक के नतीजे को 6 अक्टूबर को एलान किया जाएगा. इससे पहले ही कई बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज रेट में बदलाव कर दिया है. इस लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है. बता दें कि एफडी निवेश करने के लिए काफी सुरक्षित और बेहतर माना जाता है.
कई बैंकों ने अपने ब्याज रेट में बदलाव किया है. जिसमें, एचडीएफसी ने दो स्पेशल एफडी ब्याज रेट में कटौती की है. यह स्पेशल टेन्योर 35 से 55 महीने का है. बैंक एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी कर का ब्याज पेश कर रहा है. इंडसइंड बैंक ने 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 फीसदी से 7.85 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनीयर सिटीजन के लिए 8.25 फीसदी ब्याज दे रहा है.
IDFC फर्स्ट बैंक ने 10 करोड़ रुपये निवेश करने वालों के ब्याज में बदलाव किया है. अब बैंक 3 से 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. पंजाब एंड सिंध बैंक ने 2 करोड़ से कम निवेश करने वालों के ब्याज रेट में बदलाव किया है. 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 2.80 फीसदी से 7.40 फीसदी ब्याज दे रहा है.
बैंक ऑफ इंडिया ने भी 2 करोड़ से कम निवेश करने वालों के एफडी ब्याज दर में बदलाव किया है. बैंक एफडी ब्याज 3 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी हो गया है, जिसका टेन्योर 7 से 10 साल के लिए होगा.
ये भी पढ़ें- RBI MPC Meeting : आप पर बढ़ेगा लोन का बोझ या घटेगी EMI, इस सप्ताह आरबीआई करेगा एलान