ETV Bharat / briefs

अनोखे अंदाज में 5000 लोग देंगे मतदान का संदेश, DC ने अधिकारियों संग तैयार की रूपरेखा - मतदाता जागरूकता अभियान

जिला ऊना में स्वीप कार्यक्रम के तहत लगभग 5000 स्कूली बच्चे और अलग-अलग विभागों के कर्मचारी मानव श्रृंखला के रूप में भारत का नक्शा बनाएंगे और मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे.

una dc meeting
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 7:47 PM IST

ऊना: सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत 26 अप्रैल को ऊना में एक बड़ा आयोजन करने की तैयारी चल रही है. कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों व विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

una dc meeting
बैठक के दौरान ऊना DC राकेश प्रजापति.

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लगभग 5000 स्कूली बच्चे और अलग-अलग विभागों के कर्मचारी मानव श्रृंखला के रूप में भारत का नक्शा बनाएंगे और मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे ऊना के इंदिरा स्टेडियम में शुरू होगा, जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय गीत के साथ होगा. इसके बाद उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति उपस्थित व्यक्तियों को मतदान की शपथ दिलाएंगे. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान गाया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 25 अप्रैल को एक बार रिहर्सल भी की जाएगी.

una dc meeting
बैठक के दौरान ऊना DC राकेश प्रजापति.

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है. चुनाव की घोषणा के बाद से ही जिला में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान छेड़ा गया है, जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम पहले भी किए जा चुके हैं. पंचायतों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया गया है और ये अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा.

ऊना: सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत 26 अप्रैल को ऊना में एक बड़ा आयोजन करने की तैयारी चल रही है. कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों व विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

una dc meeting
बैठक के दौरान ऊना DC राकेश प्रजापति.

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लगभग 5000 स्कूली बच्चे और अलग-अलग विभागों के कर्मचारी मानव श्रृंखला के रूप में भारत का नक्शा बनाएंगे और मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे ऊना के इंदिरा स्टेडियम में शुरू होगा, जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय गीत के साथ होगा. इसके बाद उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति उपस्थित व्यक्तियों को मतदान की शपथ दिलाएंगे. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान गाया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 25 अप्रैल को एक बार रिहर्सल भी की जाएगी.

una dc meeting
बैठक के दौरान ऊना DC राकेश प्रजापति.

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है. चुनाव की घोषणा के बाद से ही जिला में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान छेड़ा गया है, जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम पहले भी किए जा चुके हैं. पंचायतों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया गया है और ये अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा.

ऊना
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत 26 अप्रैल को ऊना में एक बड़ा आयोजन करने की तैयारी चल रही है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों व विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लगभग 5000 स्कूली बच्चे और अलग-अलग विभागों के कर्मचारी मानव श्रृंखला के रूप में भारत का नक्शा बनाएंगे और मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे ऊना के इंदिरा स्टेडियम में शुरू होगा, जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय गीत के साथ होगा। इसके बाद उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति उपस्थित व्यक्तियों को मतदान की शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान गाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 25 अप्रैल को एक बार रिहर्सल भी की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। चुनाव की घोषणा के बाद से ही जिला में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान छेड़ा गया है, जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम पहले भी किए जा चुके हैं। पंचायतों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया गया है और ये अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा। 

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, डीएसपी अशोक वर्मा, डाइट ऊना के प्रिंसिपल देवेंद्र चौहान, उप निदेशक (प्रारंभिक) संजय कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.