शिमला: जिला के मशोबरा में किसान सभा ने सेब सीजन में बागवानों को आ रही समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी भेजा.
किसान सभा का जिला स्तरीय प्रदर्शन कसुम्पटी कमेटी के साथ मिलकर किया गया, जिसमें राज्य अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर और जिला अध्यक्ष सत्यवान पुंडीर मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान सेब की फसल को स्कैब से बचाने, पैदावार को सुरक्षित तरीके से मार्केट तक पहुंचाने और बागवानों को अच्छे दाम देने के लिए एपीएमसी के स्तर पर हस्तक्षेप करने की मांग की गई.
किसान सभा के जिला अध्यक्ष सत्यवान पुंडीर ने बताया कि किसान सभा के जिला कमेटी के आह्वान पर ये प्रदर्शन किया गया. रामपुर, ननखड़ी, रोहड़ू, निरमंड, ठियोग में खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा गया. किसान सभा की मुख्य मांगें सेब की फसल को स्कैब से बचाने, सुरक्षित तरीके से मार्केट तक पहुंचाने और बागवानों को अच्छे दाम देने के लिए एपीएमसी के स्तर पर हस्तक्षेप करने की मांग की.
किसान सभा राज्य अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कोरोना महामारी के खतरे के चलते सरकार से मंडियों में विशेष एहतियात बरतने और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने की अपील की. साथ ही कसुम्पटी क्षेत्र में पर्यटन, स्वास्थ्य, पानी, सड़कों, मनरेगा, शिक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार व विभागों के स्तर पर की जा रही अनदेखी पर कड़ा रुख अपनाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
वहीं, मुलकोटी के पूर्व उपप्रधान शेर सिंह ने पंचायत में पानी और सड़कों की समस्या पर विभागों की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी को दो ज्ञापन सौंपे, जिसमें एक जिला में सेब के मुद्दों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को और दूसरा कसुम्पटी कमेटी के मुद्दों पर भेजा गया. खंड विकास अधिकारी ने मागों को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: रामपुर में ITBP के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव, ज्यूरी में थे क्वारंटाइन