ETV Bharat / briefs

एशियन चैंपियनशिप में छाया सुंदरनगर का बॉक्सर आशीष, अब 25 अप्रैल को ईरान में दिखाएंगे दमखम - बॉक्सर आशीष चौधरी

सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने क्वार्टर फाइनल में एक तरफा मुकाबले में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को 5-0 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. सेमीफाइनल मैच 25 अप्रैल को इरान में खेला जाएगा.

बॉक्सर आशीष चौधरी
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 5:03 PM IST

मंडी: थाइलैंड में जारी एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सुंदरनगर के बॉक्सर आशीष चौधरी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के अपने दूसरे मैच में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

boxer ashish
बॉक्सर आशीष चौधरी

आशीष का चयन भारतीय बॉक्सिंग संघ द्वारा पटियाला स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) में 17 और 18 मार्च को हुआ था. आशीष चौधरी हिमाचल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशियन चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं. आशीष चौधरी ने बताया कि उन्हें 10 साल की मेहनत के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है. उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, बहन और कोच का अहम योगदान रहा है.

boxer ashish
बॉक्सर आशीष चौधरी

वर्तमान में आशीष चौधरी मंडी जिला के धर्मपुर में तहसील वेलफेयर ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. बॉक्सिंग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सुंदरनगर के कोच नरेश कुमार ने इस खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया था. इससे पहले पुरुष वर्ग के बॉक्सिंग भारतीय टीम सोफिया बुलगारिया में 13 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले 70वें स्ट्रेंडजा कप में भी आशीष देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा आशीष 75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रेजिडेंट कप देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वे इंडोनेशिया और यूक्रेन वर्ल्ड सीरीज में भारत की तरफ से भाग ले चुका हैं. आर्मी स्पोर्ट्स संस्थान पुणे में हुई 27 अक्टूबर से दो नवंबर तक हुई सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आशीष ने कांस्य पदक अपने नाम किया था और साथ ही हिमाचल को कई प्रतियोगिताओ में मेडल दिला चुके हैं.

boxer ashish
बॉक्सर आशीष चौधरी

बता दें कि एशियन चैंपियनशिप के पहले मैच में आशीष ने चीन के खिलाड़ी को 3-2 से हरा कवाटर फाइनल में जगह बनाई थी और अब कजाकिस्तान के खिलाड़ी को 5-0 हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई है. आशीष के सेमीफाइनल में एंट्री करने से भारत के लिए मेडल सुनिश्चित हो गया है जिससे प्रदेश में खुशी की लहर है.

मंडी: थाइलैंड में जारी एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सुंदरनगर के बॉक्सर आशीष चौधरी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के अपने दूसरे मैच में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

boxer ashish
बॉक्सर आशीष चौधरी

आशीष का चयन भारतीय बॉक्सिंग संघ द्वारा पटियाला स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) में 17 और 18 मार्च को हुआ था. आशीष चौधरी हिमाचल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशियन चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं. आशीष चौधरी ने बताया कि उन्हें 10 साल की मेहनत के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है. उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, बहन और कोच का अहम योगदान रहा है.

boxer ashish
बॉक्सर आशीष चौधरी

वर्तमान में आशीष चौधरी मंडी जिला के धर्मपुर में तहसील वेलफेयर ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. बॉक्सिंग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सुंदरनगर के कोच नरेश कुमार ने इस खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया था. इससे पहले पुरुष वर्ग के बॉक्सिंग भारतीय टीम सोफिया बुलगारिया में 13 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले 70वें स्ट्रेंडजा कप में भी आशीष देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा आशीष 75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रेजिडेंट कप देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वे इंडोनेशिया और यूक्रेन वर्ल्ड सीरीज में भारत की तरफ से भाग ले चुका हैं. आर्मी स्पोर्ट्स संस्थान पुणे में हुई 27 अक्टूबर से दो नवंबर तक हुई सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आशीष ने कांस्य पदक अपने नाम किया था और साथ ही हिमाचल को कई प्रतियोगिताओ में मेडल दिला चुके हैं.

boxer ashish
बॉक्सर आशीष चौधरी

बता दें कि एशियन चैंपियनशिप के पहले मैच में आशीष ने चीन के खिलाड़ी को 3-2 से हरा कवाटर फाइनल में जगह बनाई थी और अब कजाकिस्तान के खिलाड़ी को 5-0 हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई है. आशीष के सेमीफाइनल में एंट्री करने से भारत के लिए मेडल सुनिश्चित हो गया है जिससे प्रदेश में खुशी की लहर है.


एशियन चैंपियनशिप में छाया सुंदरनगर का आशीष चौधरी

क्वाटर फाइनल में एक तरफ़ा मुकाबले में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को 5-0 से दी मात

आशीष ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, 25 अप्रैल को होगा सेमीफाइनल मैच, 

सेमीफाइनल में पहुँचते ही भारत के लिए मैडल पका

मैडल जितने पर परिवार सहित प्रदेश के खेल प्रेमियो में ख़ुशी की लहर

एकर : थाइलेंड में जारी एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के अपने दूसरे मैच में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को एक तरफ़ा मुकाबले में 5-0 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
आशीष का चयन भारतीय बॉक्सिंग संघ द्वारा पटियाला स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोट्र्स (एनआइएस) में 17 व 18 मार्च को हुआ था। आशीष चौधरी हिमाचल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशियन चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। हमारे सवांदाता नितेश सैनी से बातचीत में आशीष चौधरी ने बताया कि उन्हें 10 साल की मेहनत के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है उन्होंने कहा उनकी क़ामयाबी के पीछे पाता-पिता और बहन और कोच का अहम योगदान रहा है। वर्तमान में आशीष चौधरी मंडी जिला के धर्मपुर में तहसील वेलफेयर ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। बॉक्सिंग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सुंदरनगर के कोच नरेश कुमार ने इस खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित किया था। इससे पहले पुरुष वर्ग के बॉक्सिंग भारतीय टीम सोफिया बुलगारिया में 13 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले 70वें स्ट्रेंडजा कप में भी आशीष देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा आशीष 75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रेजिडेंट कप देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह इंडोनेशिया और यूक्रेन वल्र्ड सीरीज में भारत की तरफ  से भाग ले चुका है। अर्मी स्पोट्र्स संस्थान पुणे में हुई 27 अक्टूबर से दो नवंबर तक हुई सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आशीष ने कांस्य पदक अपने नाम किया था। और इस के साथ साथ आशीष हिमाचल को कई प्रतियोगिताओ में मैडल दिला चुके है। आप को बता दे की एशियन चैम्पियनशिप के पहले मैच में आशीष ने चीन के खिलाडी को 3-2 से हरा कवाटर फाइनल में जगह बनाई थी और अब कजाकिस्तान के खिलाड़ी को 5-0 हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई है आशीष के सेमीफाइनल में एंट्री करने से भारत के लिए मैडल सुनिश्चित हो गया है जिस से प्रदेश में ख़ुशी की लहर है। आशीष ने इस जित पर प्रदेश बॉक्सिंग संध के अध्यक्ष राजेश भंडारी, उपाध्यक्ष सुरेंदर साडील, माता-पिता व कोच नरेश वर्मा सहित सभी परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।

Repoter :Nitesh saini, Sundernagar (HP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.