ETV Bharat / briefs

किराया बढ़ाने के फैसले पर भोरंज युवा कांग्रेस का विरोध, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - decision of fare increase

जयराम सरकार द्वारा किराया बढ़ाने के फैसले का भोरंज युवा कांग्रेस ने विरोध किया है. युवा कांग्रेस ने सरकार से फैसला वापिस लेने की मांग को लेकर भोरंज एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

fare increase
fare increase
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:10 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: प्रदेश सरकार द्वारा 25 फीसदी किराया बढ़ाने का प्रदेशभर में विरोध किया जा रहा है. भोरंज युवा कांग्रेस ने भी सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है. सरकार के निर्णय के खिलाफ युवा कांग्रेस ने भोरंज एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा.

युवा कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार द्वारा बस किराया बढ़ाने का फैसला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है. हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करती है. प्रदेश बीजेपी सरकार ने बस किराया बढ़ाकर प्रदेश की गरीब जनता पर बोझ डाला है. कोरोना के दौर में सरकार दवारा जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए. संकटकाल में किराया बढ़ने से आम जनता की परेशानियां और बढ़ गई है.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि बस किराया बढ़ाने की बजाय प्रदेश सरकार को पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करना चाहिए, ताकि निजी बस ऑपरेटरों को भी नुकसान न हो और गरीब जनता पर भी मंहगाई का बोझ न पड़े. सरकार के एकतरफा किराए वृद्धि के निर्णय से जनता पर दोहरी मार पड़ी है, जो सरासर गलत है. युवा कांग्रेस की मांग है कि सरकार किराया वृद्धि के फैसले को तत्काल वापिस ले, नहीं तो निर्णय के खिलाफ आम जनता के साथ मिलकर उग्र जनांदोलन किया जाएगा.

बता दें कि हाल ही में हुई जयराम सरकार की कैबिनेट मीटिंग में बस का किराया 25 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. सरकार के इस फैसले का विपक्षी दलों के साथ-साथ आम जनता भी खूब विरोध कर रही है. सरकार के फैसले के खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन भी किये जा रहे हैं.

भोरंज/हमीरपुर: प्रदेश सरकार द्वारा 25 फीसदी किराया बढ़ाने का प्रदेशभर में विरोध किया जा रहा है. भोरंज युवा कांग्रेस ने भी सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है. सरकार के निर्णय के खिलाफ युवा कांग्रेस ने भोरंज एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा.

युवा कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार द्वारा बस किराया बढ़ाने का फैसला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है. हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करती है. प्रदेश बीजेपी सरकार ने बस किराया बढ़ाकर प्रदेश की गरीब जनता पर बोझ डाला है. कोरोना के दौर में सरकार दवारा जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए. संकटकाल में किराया बढ़ने से आम जनता की परेशानियां और बढ़ गई है.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि बस किराया बढ़ाने की बजाय प्रदेश सरकार को पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करना चाहिए, ताकि निजी बस ऑपरेटरों को भी नुकसान न हो और गरीब जनता पर भी मंहगाई का बोझ न पड़े. सरकार के एकतरफा किराए वृद्धि के निर्णय से जनता पर दोहरी मार पड़ी है, जो सरासर गलत है. युवा कांग्रेस की मांग है कि सरकार किराया वृद्धि के फैसले को तत्काल वापिस ले, नहीं तो निर्णय के खिलाफ आम जनता के साथ मिलकर उग्र जनांदोलन किया जाएगा.

बता दें कि हाल ही में हुई जयराम सरकार की कैबिनेट मीटिंग में बस का किराया 25 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. सरकार के इस फैसले का विपक्षी दलों के साथ-साथ आम जनता भी खूब विरोध कर रही है. सरकार के फैसले के खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन भी किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.