अयोध्याः आखिर अयोध्या राम मंदिर में स्थापित होने वाले भगवान राम की मूर्ति की पहली छवि सामने आ ही गई है. रामलला की प्रतिमा श्याम वर्ण की है. कल यानी गुरुवार को रामलला की प्रतिमा को विधि-विधान के साथ गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया. इसके बाद रामलला की प्रतिमा की यह पहली तस्वीर सामने आई है. 22 जनवरी को पीएम मोदी रामलला की इसी प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.
16 जनवरी को ईटीवी भारत का दावा हुआ सच
16 जनवरी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ इस खबर को प्रकाशित करते हुए विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह दावा किया था की श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा बांटे जा रहे निमंत्रण पत्र पर जो तस्वीर प्रकाशित की गई है. असल में वही प्रभु श्री राम की प्रतिमा है जिसे गर्भ गृह में स्थान दिया जाएगा और 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रतिमा की आरती उतार कर इसका दर्शन करेंगे. इसके बाद गुरुवार देर रात रामलला की प्रतिमा की फोटो सामने आई तो ईटीवा भारत का दावा सौ फीसदी सच साबित हुआ.
-
Ayodhya, UP | Glimpse of the idol of Lord Ram inside the sanctum sanctorum of the Ram Temple in Ayodhya.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Source: Sharad Sharma, media in-charge of Vishwa Hindu Parishad) pic.twitter.com/kZ6VeuYvSt
">Ayodhya, UP | Glimpse of the idol of Lord Ram inside the sanctum sanctorum of the Ram Temple in Ayodhya.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2024
(Source: Sharad Sharma, media in-charge of Vishwa Hindu Parishad) pic.twitter.com/kZ6VeuYvStAyodhya, UP | Glimpse of the idol of Lord Ram inside the sanctum sanctorum of the Ram Temple in Ayodhya.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2024
(Source: Sharad Sharma, media in-charge of Vishwa Hindu Parishad) pic.twitter.com/kZ6VeuYvSt
मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है मूर्ति
मैसूर के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की बात कुछ दिन पहले सामने आई थी. कहा गया था कि प्रतिमा श्याम वर्ण की होगी और हाथ में धनुष और बाण धारण करेगी. साथ रामलला में बच्चे से कोमलता और भगवान विष्णु के अवतार की छवि दिखेगी. हालांकि राम जन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से रामलला की कोई फोटो नहीं जारी की गई थी. इसके बाद एएनआई ने विहिप नेता शरद शर्मा के हवाले से एक फोटो सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर जारी की. इसमें गर्भ ग्रह में स्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति का दावा किया गया. इसके बाद यह प्रतिमा सामने आई.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में दिख रही त्रेतायुग झलक, सूर्य स्तंभ करा रहे सूर्यवंशी रामनगरी का अहसास