लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी लखीमपुर जाने के लिए बुधवार को लखनऊ आ सकते हैं. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी चार्टर प्लेन से आ रहे हैं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है.
लखीमपुर पहुंच पाएंगे राहुल
लखीमपुर में सियासत इन दिनों चरम पर है. तमाम पार्टियों ने किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर निशाना साधते हुए सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. किसानों के साथ हुए उपद्रव के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पिछले तीन दिनों से लखीमपुर जाने के लिए सीतापुर में डेरा डाले हुए हैं.
पहले पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और मंगलवार को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में शिफ्ट कर दिया. प्रियंका का हौसला बढ़ाने के लिए राहुल गांधी ट्वीट कर उन्हें शाबाशी दे रहे थे, लेकिन आज जब प्रियंका की गिरफ्तारी हुई तो राहुल गांधी ने भी लखनऊ आने का फैसला किया है.
यहां से वह लखीमपुर जाएंगे. हालांकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंगलवार को लखीमपुर जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर आने की इजाजत नहीं दी इसलिए, वह धरने पर भी बैठ गए थे. उन्हें कांग्रेस मुख्यालय तक नहीं आने दिया गया. ऐसे में राहुल गांधी लखीमपुर पहुंच पाएंगे यह भी देखना होगा.
पढ़ें : प्रियंका पीछे नहीं हटेंगी, हम अन्नदाताओं को जिताकर रहेंगे: राहुल
प्रियंका ने स्टेटमेंट जारी कर सरकार को घेरा
इससे पहले जब मंगलवार को विभिन्न धाराओं में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी की गई तो उन्होंने इसे लेकर पुलिस प्रशासन को घेरा. पत्र जारी कर प्रियंका ने स्टेटमेंट दिया कि उन्हें पता तक नहीं किन-किन धाराओं में उन पर एफआईआर दर्ज हुई. उन्हें एफआईआर तक नहीं दिखाई गई है, सोशल मीडिया पर उन्हें जानकारी मिली.
इतना ही नहीं प्रियंका ने कहा कि उनके साथ 8 और लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से कुछ लोग लखनऊ से उनके लिए कपड़े लेकर आए थे, यह पूरी तरह अन्याय है. बता दें कि प्रियंका गांधी को मंगलवार को अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया है. कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार सीतापुर में डेरा डाले हुए हैं. प्रियंका के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन के साथ ही किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च भी कर रहे हैं.