नई दिल्ली: केरल के वायनाड से कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल बदली है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर बायो में 'Dis’Qualified MP' लिखा है. आपको बता दें कि राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से आयोग्य करार दे दिया गया. इसके बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल के बायो में 'अयोग्य' सांसद लिखा है.
-
Congress leader Rahul Gandhi updates his Twitter account bio to Dis'Qualified MP.
— ANI (@ANI) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Congress party's Rahul Gandhi was disqualified as a Member of Parliament after he was convicted in a criminal defamation case over his 'Modi surname' remark. pic.twitter.com/EdDEC0WaQv
">Congress leader Rahul Gandhi updates his Twitter account bio to Dis'Qualified MP.
— ANI (@ANI) March 26, 2023
Congress party's Rahul Gandhi was disqualified as a Member of Parliament after he was convicted in a criminal defamation case over his 'Modi surname' remark. pic.twitter.com/EdDEC0WaQvCongress leader Rahul Gandhi updates his Twitter account bio to Dis'Qualified MP.
— ANI (@ANI) March 26, 2023
Congress party's Rahul Gandhi was disqualified as a Member of Parliament after he was convicted in a criminal defamation case over his 'Modi surname' remark. pic.twitter.com/EdDEC0WaQv
हालांकि, राहुल गांधी के अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे को कांग्रेस गंभीरता से ले रही है. रविवार को कांग्रेस पार्टी विरोध में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह कर रही है. दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर आयोजित संकल्प सत्याग्रह को अनुमति नहीं दी है. राजघाट पर आयोजित कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह में कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल हुए हैं. कार्यक्रम में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के सभी बड़े नेता पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Disqualification: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर 'सत्याग्रह' की अनुमति देने से किया इनकार
आपको बता दें कि वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में गुजरात की एक अदालत ने दोषी ठहराते हुए ने 2 साल की सजा सुनाई, जिसके बाद शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी को अयोग्य ठहरा दिया गया. इस पर कांग्रेस का कहना है कि न्याय की इस लड़ाई में राहुल गांधी के साथ पूरी पार्टी खड़ी है. लाखों कांग्रेसी और देश की जनता उनके साथ है. वहीं, बीते रोज वायनाड से कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा कि उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े वो लोकतंत्र की लड़ाई लड़ते रहेंगे.