ETV Bharat / bharat

CM केजरीवाल के घर पर हमला, सिसोदिया बोले, 'BJP की हरकत'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ (attack on Delhi CM Arvind Kejriwal's house) हुई है. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी है. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई.

CM केजरीवाल
CM केजरीवाल
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 6:19 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर वहां लगे CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ (attack on Delhi CM Arvind Kejriwal's house) दिए हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने केजरीवाल के घर पर हमला किया और वहां लगे CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ (Attacked Kejriwal's house and broke CCTV cameras) दिए. इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई.

ट्वीट
ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर धरने के दौरान उनके घर में तोड़फोड़ की गई. लोगों ने यहां जमकर नारेबाजी की और वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया गया. यह विरोध प्रदर्शन कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर केजरीवाल द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान के विरोध में हो रहा था. इस बीच अचानक प्रदर्शनकारी सीएम आवास की सुरक्षा में लगे बैरिकेड तोड़ते हुए भीतर प्रवेश कर गए. उसके बाद आवास के गेट पर भगवा रंग का पेंट लगाया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है. इस बाबत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा तेजस्वी सूर्या और वासु रुखड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर प्रचंड विरोध-प्रदर्शन किया गया था.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार, सुबह करीब 11.30 बजे बीजेपी युवा मोर्चा के 150 से 200 प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने आए थे. ये लोग केजरीवाल के कश्मीर फाइल्स फिल्म्स को लेकर विधानसभा में दिए गए बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. दोपहर लगभग एक बजे कुछ प्रदर्शनकारी सीएम आवास के बाहर लगे बैरिकेड तोड़कर अंदर दाखिल हो गए. यहां पर उन्होंने नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहे. इसके बाद सीएम आवास के गेट पर पेंट भी फेंका. इतना ही नहीं, उन्होंने एक बूम बैरियर को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया.

CM केजरीवाल के घर पर हमला

पढ़ें : राहुल गांधी ने बताई पीएम मोदी की Daily To-Do List, पेट्रोल-डीजल,गैस का रेट कितना बढ़ाऊं

सिसोदिया और केजरीवाल को उनका पाप डरा रहा है : मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मनीष सिसोदिया जो यह नौटंकी कर रहे हैं, यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. सिरसा ने कहा कि विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने जो पाप किया, कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की जो हत्या हुई और बहनों-बेटियों के साथ जो सलूक हुआ उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उस पर हंसना, तंज कसना और मजाक करना, साथ ही यह कह देना कि यह सब झूठ है, यह वह पाप है, जो इन लोगों ने किया है. यही पाप अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को डरा रहा है. यह उनके बयान का असर है और आज देश के लोग अरविंद केजरीवाल से पूछ रहे हैं कि आखिर आप कश्मीरी पंडितों के खिलाफ क्यों हैं. इसलिए आज जो प्रोटेस्ट हुआ है और उसमें जो बैरिकेड तोड़े गए हैं. यह आमतौर पर ऐसे प्रदर्शनों में हर एक पार्टी के लोग करते हैं. सिरसा ने कहा कि बैरिकेड टूटने से अरविंद केजरीवाल पर हमला कैसे हो गया, यह बात उनकी समझ से परे है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर की ट्वीट
पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर की ट्वीट

विक्टिम कार्ड खेल रहे केजरीवाल : गौतम गंभीर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हुए तोड़फोड़ पर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है. गौतम गंभीर ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, 'नमस्ते दिल्ली, कश्मीरी हिन्दुओं का अपमान करके मैं बुरी तरह फंस चुका हूं. लाख कोशिशों और बिकाऊ इंटरव्यू के बाद भी हालात काबू में नहीं आ रहे. अब एक ही रास्ता है, विक्टिम कार्ड. भाजपा मुझे जान से मार देना चाहती है. कृपया इसे फैलाने में मदद करें! आपका प्रचारमंत्री.'

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर वहां लगे CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ (attack on Delhi CM Arvind Kejriwal's house) दिए हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने केजरीवाल के घर पर हमला किया और वहां लगे CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ (Attacked Kejriwal's house and broke CCTV cameras) दिए. इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई.

ट्वीट
ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर धरने के दौरान उनके घर में तोड़फोड़ की गई. लोगों ने यहां जमकर नारेबाजी की और वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया गया. यह विरोध प्रदर्शन कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर केजरीवाल द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान के विरोध में हो रहा था. इस बीच अचानक प्रदर्शनकारी सीएम आवास की सुरक्षा में लगे बैरिकेड तोड़ते हुए भीतर प्रवेश कर गए. उसके बाद आवास के गेट पर भगवा रंग का पेंट लगाया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है. इस बाबत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा तेजस्वी सूर्या और वासु रुखड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर प्रचंड विरोध-प्रदर्शन किया गया था.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार, सुबह करीब 11.30 बजे बीजेपी युवा मोर्चा के 150 से 200 प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने आए थे. ये लोग केजरीवाल के कश्मीर फाइल्स फिल्म्स को लेकर विधानसभा में दिए गए बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. दोपहर लगभग एक बजे कुछ प्रदर्शनकारी सीएम आवास के बाहर लगे बैरिकेड तोड़कर अंदर दाखिल हो गए. यहां पर उन्होंने नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहे. इसके बाद सीएम आवास के गेट पर पेंट भी फेंका. इतना ही नहीं, उन्होंने एक बूम बैरियर को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया.

CM केजरीवाल के घर पर हमला

पढ़ें : राहुल गांधी ने बताई पीएम मोदी की Daily To-Do List, पेट्रोल-डीजल,गैस का रेट कितना बढ़ाऊं

सिसोदिया और केजरीवाल को उनका पाप डरा रहा है : मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मनीष सिसोदिया जो यह नौटंकी कर रहे हैं, यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. सिरसा ने कहा कि विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने जो पाप किया, कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की जो हत्या हुई और बहनों-बेटियों के साथ जो सलूक हुआ उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उस पर हंसना, तंज कसना और मजाक करना, साथ ही यह कह देना कि यह सब झूठ है, यह वह पाप है, जो इन लोगों ने किया है. यही पाप अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को डरा रहा है. यह उनके बयान का असर है और आज देश के लोग अरविंद केजरीवाल से पूछ रहे हैं कि आखिर आप कश्मीरी पंडितों के खिलाफ क्यों हैं. इसलिए आज जो प्रोटेस्ट हुआ है और उसमें जो बैरिकेड तोड़े गए हैं. यह आमतौर पर ऐसे प्रदर्शनों में हर एक पार्टी के लोग करते हैं. सिरसा ने कहा कि बैरिकेड टूटने से अरविंद केजरीवाल पर हमला कैसे हो गया, यह बात उनकी समझ से परे है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर की ट्वीट
पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर की ट्वीट

विक्टिम कार्ड खेल रहे केजरीवाल : गौतम गंभीर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हुए तोड़फोड़ पर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है. गौतम गंभीर ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, 'नमस्ते दिल्ली, कश्मीरी हिन्दुओं का अपमान करके मैं बुरी तरह फंस चुका हूं. लाख कोशिशों और बिकाऊ इंटरव्यू के बाद भी हालात काबू में नहीं आ रहे. अब एक ही रास्ता है, विक्टिम कार्ड. भाजपा मुझे जान से मार देना चाहती है. कृपया इसे फैलाने में मदद करें! आपका प्रचारमंत्री.'

Last Updated : Mar 30, 2022, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.