मुंबई : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार किए गए छह लोगों में एक मुंबई के धारावी इलाके से जुड़ा है.. महाराष्ट्र पुलिस की आतंक निरोधक शाखा (एटीएस) चीफ विनित अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए एक शख्स के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका है. इसका नाम जान मुहम्मद है.
विनित अग्रवाल ने बताया कि धारावी का रहने वाला जान मुहम्मद को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है. जान मुहम्मद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद (डी कंपनी) से जुड़ा आदमी है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस दिल्ली जाकर जान मुहम्मद से पूछताछ करेगी.
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के कोटा से जान मुहम्मद को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जान मुहम्मद के बारे में केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली पुलिस को इनपुट दिया था.
बकौल विनित अग्रवाल, महाराष्ट्र एटीएस इस संबंध में दिल्ली पुलिस से और जानकारी लेगी. उन्होंने कहा कि 20 साल पुराने केस से संबंधित जो भी जानकारी हमारे पास है उसे दिल्ली पुलिस के साथ शेयर किया जाएगा.
इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया, उन्हें आज बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने सभी छह संदिग्ध आतंकियों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने जिन संदिग्धों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है उनमें जान मोहम्मद शेख, ओसामा , मूलचंद, और मोहम्मद अबू बकर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: कोर्ट ने सभी छह संदिग्ध आतंकियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें दो लोगों के पाकिस्तान में प्रशिक्षित होने की बात सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि था कि जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मुंबई निवासी जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया, दिल्ली के जामिया नगर का निवासी ओसामा उर्फ सामी, यूपी के रायबरेली का निवासी मूलचंद उर्फ साधु उर्फ, यूपी के प्रयागराज का निवासी जीशान कमर, बहराइच का निवासी मोहम्मद अबू बकर और लखनऊ का रहने वाला मोहम्मद आमिर जावेद शामिल है.
यह भी पढ़ें- छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली, यूपी समेत कई जगहों पर थी ब्लास्ट की साजिश
स्पेशल सेल के मुताबिक इनमें से ओसामा और जीशान पिछले दिनों पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं. इन्हें मस्कट के रास्ते पाकिस्तान ले जाया गया था. इन दोनों संदिग्धों के पास से विस्फोटक और विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं.