ETV Bharat / bharat

सेक्स के लिए पार्टनर बदलने पर पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार? - More than 1000 pairs in these groups

केरल पुलिस (Kerala Police) ने कोट्टायम जिले में करुकाचल पुलिस में एक महिला की शिकायत के बाद यौन संबंध बनाने के मामले (Cases of sexual intercourse) में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

kerala six arrested
केरल में 6 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 2:15 PM IST

तिरुवनंतपुरम : सेक्स के लिए पार्टनर बदलने (Swingers for sex) पर केरल पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक व्यक्ति सऊदी अरब भागने में कामयाब रहा है. पुलिस ने कहा कि सात लोगों को गिरफ्तार किया (arrested seven people) गया है. 25 से अधिक लोगों को निगरानी (More than 25 people kept under observation) में रखा गया है और कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है. हालांकि समाचार एजेंसी आईएएनएस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही है.

गिरफ्तार किए गए लोग एर्नाकुलम, कोट्टायम, अलाप्पुझा जिले के हैं. जबकि पांच को करुकाचल पुलिस ने और एक को एर्नाकुलम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक उनके नाम और जानकारी जारी नहीं की थी.

वीडियो

पुलिस के अनुसार इन समूहों में 1000 से अधिक जोड़े (More than 1000 pairs in these groups) हैं और वे सेक्स के लिए महिलाओं का आदान-प्रदान (exchanging women for sex) कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि आरोपी राज्य के तीन जिलों के थे. राज्य भर के लोग इस रैकेट का हिस्सा (People from across the state are part of this racket.) हैं.

कोट्टायम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया (Senior police officer told) कि पहले टेलीग्राम और मैसेंजर समूहों (Telegram and Messenger groups) में शामिल होना होता है और फिर दो या तीन जोड़े समय-समय पर मिलते हैं. उसके बाद महिलाओं का आदान-प्रदान किया जाता है और यहां तक कि तीन पुरुषों द्वारा एक महिला को एक समय में साझा किए जाने के भी उदाहरण हैं.

यह भी पढ़ें- COVID-19 Review Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की

कुछ पुरुषों ने पैसे के लिए अपनी पत्नियों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए इस्तेमाल किया. पुलिस ने कहा कि इस महिलाओं की अदला-बदली करने वाले इस समूह में शामिल लोगों के बारे में विवरण प्राप्त करने के लिए विस्तृत जांच जारी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या समूह के इन सदस्यों के किसी अन्य समूह के साथ संबंध हैं.

तिरुवनंतपुरम : सेक्स के लिए पार्टनर बदलने (Swingers for sex) पर केरल पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक व्यक्ति सऊदी अरब भागने में कामयाब रहा है. पुलिस ने कहा कि सात लोगों को गिरफ्तार किया (arrested seven people) गया है. 25 से अधिक लोगों को निगरानी (More than 25 people kept under observation) में रखा गया है और कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है. हालांकि समाचार एजेंसी आईएएनएस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही है.

गिरफ्तार किए गए लोग एर्नाकुलम, कोट्टायम, अलाप्पुझा जिले के हैं. जबकि पांच को करुकाचल पुलिस ने और एक को एर्नाकुलम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक उनके नाम और जानकारी जारी नहीं की थी.

वीडियो

पुलिस के अनुसार इन समूहों में 1000 से अधिक जोड़े (More than 1000 pairs in these groups) हैं और वे सेक्स के लिए महिलाओं का आदान-प्रदान (exchanging women for sex) कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि आरोपी राज्य के तीन जिलों के थे. राज्य भर के लोग इस रैकेट का हिस्सा (People from across the state are part of this racket.) हैं.

कोट्टायम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया (Senior police officer told) कि पहले टेलीग्राम और मैसेंजर समूहों (Telegram and Messenger groups) में शामिल होना होता है और फिर दो या तीन जोड़े समय-समय पर मिलते हैं. उसके बाद महिलाओं का आदान-प्रदान किया जाता है और यहां तक कि तीन पुरुषों द्वारा एक महिला को एक समय में साझा किए जाने के भी उदाहरण हैं.

यह भी पढ़ें- COVID-19 Review Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की

कुछ पुरुषों ने पैसे के लिए अपनी पत्नियों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए इस्तेमाल किया. पुलिस ने कहा कि इस महिलाओं की अदला-बदली करने वाले इस समूह में शामिल लोगों के बारे में विवरण प्राप्त करने के लिए विस्तृत जांच जारी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या समूह के इन सदस्यों के किसी अन्य समूह के साथ संबंध हैं.

Last Updated : Jan 10, 2022, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.