ETV Bharat / bharat

Video: इंडिया का त्योहार IPL 2021 के दूसरे हाफ का धमाकेदार आगाज आज से

रविवार से आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ शुरू हो रहा है. आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल में भारत में हुई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में अब 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में एक बार फिर लीग की शुरुआत होगी, जिसे आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ कहा जा रहा है.

IPL 2021 Second Half: CSK vs MI
IPL 2021 Second Half: CSK vs MI
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 11:23 AM IST

हैदराबाद: इंडिया का त्योहार कहें तो आईपीएल 2021 शुरू होने जा रहा है. रविवार यानी 19 सितंबर से UAE में IPL 2021 का दूसरा हाफ शुरू हो रहा है. पहला ही मुकाबला दो चैंपियन टीम CSK vs MI के बीच होगा. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने की उम्मीद है. ऐसे में खास बात यह भी है कि इस बार दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति मिल गई है.

देखिए वीडियो

बता दें कि यह टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नहीं है. लीग के दूसरे हिस्से का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. दूसरे चरण से पहले कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपने नाम वापस भी ले लिया है, जिसके बाद कुछ नए खिलाड़ियों को लीग में एंट्री दी गई है.

यह भी पढ़ें: Women Cricket: ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच में भारत को हराया

पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. वह अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है. ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम को 8 में से 6 में जीत मिली थी. वहीं श्रेयस अय्यर के आने से टीम पहले से भी मजबूत नजर आ रही है.

वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पांच खिलाड़ी निजी कारणों की वजह से दूसरे चरण में नहीं खेल सकेंगे. इस वजह से टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: स्टोक्स के एशेज सीरीज में खेलने की अधिक संभावना नहीं

आईपीएल में दिल्ली की टीम ने सबसे अधिक आठ मैच खेले हैं और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर वन पर मौजूद है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स सात में से पांच मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है.

चेन्नई की टीम के पास अभी 10 अंक हैं. विराट कोहली की टीम आरसीबी 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है. नेट रन रेट के आधार पर कोहली की टीम धोनी की टीम ये पीछे है. आरसीबी ने सात में से पांच मुकाबले जीते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड टेस्ट रद्द होने को लेकर मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है : शास्त्री

डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूदा समय में सबसे अंतिम स्थान पर है. हैदराबाद ने सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत हासिल किया है. जबकि कोलकाता की टीम सात में से केवल दो मैच जीतने में कामयाब रही है. वह दूसरे स्थान पर मौजूद है.

पंजाब की टीम आठ में से तीन मैच जीतकर छठवें, राजस्थान की टीम सात में से तीन मैच जीतकर 5वें, मुंबई इंडियंस की टीम सात में से चार जीत के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है. इन सभी टीमों की कोशिश दूसरे चरण में अधिक से अधिक मुकाबलों में जीत दर्ज करने की होगी.

हैदराबाद: इंडिया का त्योहार कहें तो आईपीएल 2021 शुरू होने जा रहा है. रविवार यानी 19 सितंबर से UAE में IPL 2021 का दूसरा हाफ शुरू हो रहा है. पहला ही मुकाबला दो चैंपियन टीम CSK vs MI के बीच होगा. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने की उम्मीद है. ऐसे में खास बात यह भी है कि इस बार दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति मिल गई है.

देखिए वीडियो

बता दें कि यह टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नहीं है. लीग के दूसरे हिस्से का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. दूसरे चरण से पहले कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपने नाम वापस भी ले लिया है, जिसके बाद कुछ नए खिलाड़ियों को लीग में एंट्री दी गई है.

यह भी पढ़ें: Women Cricket: ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच में भारत को हराया

पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. वह अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है. ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम को 8 में से 6 में जीत मिली थी. वहीं श्रेयस अय्यर के आने से टीम पहले से भी मजबूत नजर आ रही है.

वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पांच खिलाड़ी निजी कारणों की वजह से दूसरे चरण में नहीं खेल सकेंगे. इस वजह से टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: स्टोक्स के एशेज सीरीज में खेलने की अधिक संभावना नहीं

आईपीएल में दिल्ली की टीम ने सबसे अधिक आठ मैच खेले हैं और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर वन पर मौजूद है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स सात में से पांच मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है.

चेन्नई की टीम के पास अभी 10 अंक हैं. विराट कोहली की टीम आरसीबी 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है. नेट रन रेट के आधार पर कोहली की टीम धोनी की टीम ये पीछे है. आरसीबी ने सात में से पांच मुकाबले जीते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड टेस्ट रद्द होने को लेकर मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है : शास्त्री

डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूदा समय में सबसे अंतिम स्थान पर है. हैदराबाद ने सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत हासिल किया है. जबकि कोलकाता की टीम सात में से केवल दो मैच जीतने में कामयाब रही है. वह दूसरे स्थान पर मौजूद है.

पंजाब की टीम आठ में से तीन मैच जीतकर छठवें, राजस्थान की टीम सात में से तीन मैच जीतकर 5वें, मुंबई इंडियंस की टीम सात में से चार जीत के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है. इन सभी टीमों की कोशिश दूसरे चरण में अधिक से अधिक मुकाबलों में जीत दर्ज करने की होगी.

Last Updated : Sep 19, 2021, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.