ETV Bharat / bharat

देश में कोविड-19 से 36 मरीजों की मौत - कोविड के नये मामले

देश में एक दिन में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आये. वहीं, संक्रमण से 36 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,033 हो गई है.

India records 20279 new COVID19 cases today Active case load at 152200
देश में कोविड-19 से 36 मरीजों की मौत
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Jul 24, 2022, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,279 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,88,755 हुई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 पर पहुंची. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 36 और मरीजों के जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,033 हो गयी है.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.35 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.45 प्रतिशत दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,100 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 5.29 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.46 प्रतिशत रही.

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,10,522 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 201.99 करोड़ खुराकें दी गयी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

ये भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 के 21,411 नए मामले, 67 मरीजों की मौत

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में जिन 36 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से सात-सात लोगों की मौत केरल और पश्चिम बंगाल, पांच लोगों की मौत महाराष्ट्र, चार की हिमाचल प्रदेश, दो-दो की बिहार और जम्मू कश्मीर तथा एक मरीज की मौत असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, मेघालय, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी और त्रिपुरा में हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,279 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,88,755 हुई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 पर पहुंची. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 36 और मरीजों के जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,033 हो गयी है.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.35 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.45 प्रतिशत दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,100 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 5.29 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.46 प्रतिशत रही.

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,10,522 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 201.99 करोड़ खुराकें दी गयी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

ये भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 के 21,411 नए मामले, 67 मरीजों की मौत

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में जिन 36 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से सात-सात लोगों की मौत केरल और पश्चिम बंगाल, पांच लोगों की मौत महाराष्ट्र, चार की हिमाचल प्रदेश, दो-दो की बिहार और जम्मू कश्मीर तथा एक मरीज की मौत असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, मेघालय, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी और त्रिपुरा में हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 24, 2022, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.