ETV Bharat / bharat

Weather Forecast: दिल्ली से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के आसार, असम में तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट - भारत मौसम विज्ञान विभाग

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी दिल्ली-NCR और आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव के आसार जताए हैं. रविवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. असम में अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हीटवेट की संभावना है.

India Weather Update
मौसम अपडेट
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 9:01 AM IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

आईएमडी ने कहा कि दिन का न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली में आसमान के साफ रहने और शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. तो वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पूर्वोत्तर राज्य असम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. गुवाहाटी स्थित आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने आज सोमवार के लिये 'येलो अलर्ट' और मंगलवार से बृहस्पतिवार तक 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत में निम्न-दबाव की दक्षिणी या दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण भारी बारिश की संभावना है. आरएमसी ने बुलेटिन में कहा कि इसके प्रभाव में, अगले पांच दिनों के दौरान असम में गरज के साथ भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है. बुलेटिन के मुताबिक मौसम की यह स्थिति अन्य पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी व्याप्त होने की संभावना है.

मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. उत्तर पूर्व भारत, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

ये भी पढ़ें-

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की स्थिति
देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी वर्षा संभवना है. तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, कोंकण और गोवा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, उत्तर पूर्व बिहार, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर और मध्य प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात तट पर तेज हवाएं चल सकती हैं. गुजरात और महाराष्ट्र तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

आईएमडी ने कहा कि दिन का न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली में आसमान के साफ रहने और शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. तो वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पूर्वोत्तर राज्य असम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. गुवाहाटी स्थित आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने आज सोमवार के लिये 'येलो अलर्ट' और मंगलवार से बृहस्पतिवार तक 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत में निम्न-दबाव की दक्षिणी या दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण भारी बारिश की संभावना है. आरएमसी ने बुलेटिन में कहा कि इसके प्रभाव में, अगले पांच दिनों के दौरान असम में गरज के साथ भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है. बुलेटिन के मुताबिक मौसम की यह स्थिति अन्य पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी व्याप्त होने की संभावना है.

मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. उत्तर पूर्व भारत, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

ये भी पढ़ें-

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की स्थिति
देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी वर्षा संभवना है. तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, कोंकण और गोवा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, उत्तर पूर्व बिहार, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर और मध्य प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात तट पर तेज हवाएं चल सकती हैं. गुजरात और महाराष्ट्र तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.